Bharat Express

‘अबकी बार 400 पार…आपका..’, संसद में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे; सुनकर PM मोदी मुस्कुराए, सांसदों ने ठहाके लगाए VIDEO

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद में जो बयान दिया…उसके बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कांग्रेस की चुटकी ले रहे हैं. मल्लिकार्जुन ने ‘अबकी बार 400 पार’ वाली बात कह दी… देखिए उसके बाद क्या हुआ –

Congress mallikarjun kharge

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दाएं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge Speech: आज संसद सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ ऐसा कहा..जिसे सुनकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यों ने जमकर तालियां बजाईं. संसद भवन का परिसर ठहाकों से गूंजने लगा. खड़गे ने कहा था— “इस बार तो 400 पार”

बता दें कि संसद में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे थे. वहां उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में भाजपाई सांसदों के समक्ष कहा— “आपका इतना बहुमत है..पहले 330-334 सीटों की बात करते थे, अब तो 400 पार हो रहा है. अरे 400..अरे मेरा दावा है..ये लोग चुनकर आने दो सब”.

mallikarjun kharge Modi

खास बात यह है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मल्लिकार्जुन खड़गे के मुंह से ‘400 पार’ सुनकर पीएम मोदी भी मुस्कुराने लगे. इस दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने खूब मेज थपथपाई, तालियां बजाईं और नारे लगाए.

भाजपा की महिला नेता और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. स्मृति ने लिखा— “विपक्ष ने कर लिया स्वीकार, तीसरी बार में 400 पार!”

mallikarjun kharge

यह भी पढ़िए: ‘कुत्ता’ और ‘चूहे’ से लेकर ‘रावण जैसे 100 मुख’ तक… इन विवादित बयानों ने खड़गे की बढ़ाई हैं मुश्किलें

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की संभावनाओं पर उपरोक्त बात कही. इसके अलावा उन्होंने देश को तोड़ने की बात करने वालों पर निशाना साधा. खड़गे ने कहा कि ‘…अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा, तो हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. मैं खुद कहूंगा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम एक हैं और एक रहेंगे…’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest