Bharat Express

PM Modi in Tirupati: चुनाव प्रचार के बीच तिरुपति बालाजी पहुंचे PM मोदी, वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi in Tirupati: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे थे. इस दौरान उनका राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने स्वागत किया.

पीएम मोदी ने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा अर्चना (फोटो ट्विटर)

PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पीएम मोदी देशभर में चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. इस सिलसिले में पीएम मोदी ने रविवार शाम को आंध्र प्रदेश के तिरुपि बालाजी पहुंचे. यहां उन्होंने तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी भी उसी रंग में नजर आए. उन्होंने चंदन का टीका और गले भगवा और हरे रंग की शोल ओढ़ रखी थी. पीएम की फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई हैं.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मंदिर में पूजा करने की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे थे. इस दौरान उनका राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने स्वागत किया. वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी आज सुबह तेलंगाना के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव के चलते आज तेलंगाना में कई जगहों पर रैली करने वाले हैं.

तेलंगाना में करेंगे जबरदस्त प्रचार

पीएम मोदी आज तेलंगाना में बड़ा रोड शो करने वाले हैं. यह रोड शो आरटीसी क्रॉसरोड से शुरू होकर काचेगुड़ा क्रॉसरोड तक जाएगा. 4 बजे इस शो की शुरुआत होगी और करीब एक घंटा चलेगा. इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद में रोड शो करेंगे और अपने कार्यक्रम का समापन करेंगे. लेकिन इससे पहले पीएम मोदी महबूबाबाद करीमनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read