Bharat Express

जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 3 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Jammu Kashmir Haryana Elections Date: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की चुनाव तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. भारतीय चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इन दो राज्यों के बाद महाराष्ट्र में भी विधानसभा का चुनाव होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजेश कुमार (बीच में) के साथ नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू (बाएं) और ज्ञानेश कुमार (दाएं).

Assembly Elections 2024 Dates: भारतीय चुनाव आयोग आज जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आयोग ने (16 अगस्त) दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

पोल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इस साल 30 सितंबर से पहले वोटिंग संभव है. वहां आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वहां 30 सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है.

Election-Commissioners-
चुनाव आयोग के पदाधिकारी

जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले वोटिंग संभव

इस साल हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होगा. यहां पर 2014 से भाजपा की सरकार है. इस (हरियाणा) विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर तक रहेगा, चुनाव आयोग को यहां 3 नवंबर से पहले ही चुनाव कराना होगा.

महाराष्ट्र में भी नवंबर से पहले होगा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवबंर को खत्म हो रहा है. ऐसे में वहां भी 26 नवबंर से पहले चुनाव कराना होगा.

झारखंड में जनवरी 2025 से पहले चुनाव

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल भी 5 जनवरी 2025 को खत्म होगा. वहां भी चुनाव आयोग को कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव कराना होगा.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read