Bharat Express

‘आज बहुत खुशी हुई’, लालकृष्ण को मुरली मनोहर ने भेंट किया गुलदस्ता, बोले- अटल आडवाणी के साथ मुझे 70 साल तक काम करने का मौका मिला

Murli Manohar Joshi Meets LK Advani: मुरली मनोहर जोशी ने अभी आडवाणी के घर पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम वरिष्ठ भाजपा नेता को बधाई देने के लिए घर गए.

Murli Manohar Joshi LK Advani

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी

Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. आज इसकी घोषणा होने के बाद से ही आडवाणी को बधाई देने वालों का तांता लगा है. आडवाणी के बरसों पुराने साथी मुरली मनोहर जोशी भी बधाई देने उनके घर पहुंचे.

मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. उसके बाद दोनों में बातें हुईं. वापस लौटने पर पत्रकारों से दिग्गज बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मैं लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की बधाई देने पहुंचा था.

Murli Manohar Joshi BJP

मुरली मनोहर जोशी ने केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा— “आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. इससे करोड़ों लोगों को खुशी हुई है.”

यह भी पढ़िए: Bharat Ratna: भारत रत्न पाने वाले आडवाणी तीसरे BJP नेता, बेटी प्रतिभा ने खिलाई मिठाई, बोलीं- पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया, आंखों में हमेशा रहे आंसू

मुरली मनोहर जोशी ने कहा, “मुझे अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जी के साथ 70 सालों तक काम करने का मौका मिला. आज भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद हमें भी खुशी की अनुभूति हो रही है.”

50वें ऐसे व्यक्ति, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

बता दें कि आडवानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद भारत रत्न पाने वाले भाजपा के तीसरे नेता हैं. इसके अलावा आडवाणी देश में 50वें ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. आडवाणी से पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया जा चुका है.

यह भी पढ़िए: “यह मेरे आदर्शों और सिद्धांतों का सम्मान”, भारत रत्न मिलने पर आडवाणी ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का जताया आभार



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read