भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी
Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. आज इसकी घोषणा होने के बाद से ही आडवाणी को बधाई देने वालों का तांता लगा है. आडवाणी के बरसों पुराने साथी मुरली मनोहर जोशी भी बधाई देने उनके घर पहुंचे.
मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. उसके बाद दोनों में बातें हुईं. वापस लौटने पर पत्रकारों से दिग्गज बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मैं लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की बधाई देने पहुंचा था.
मुरली मनोहर जोशी ने केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा— “आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. इससे करोड़ों लोगों को खुशी हुई है.”
मुरली मनोहर जोशी ने कहा, “मुझे अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जी के साथ 70 सालों तक काम करने का मौका मिला. आज भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद हमें भी खुशी की अनुभूति हो रही है.”
#WATCH | Veteran BJP leader Murli Manohar Joshi met veteran BJP leader LK Advani at his residence in Delhi to congratulate the latter for being conferred with Bharat Ratna. pic.twitter.com/q7c4MwAoqb
— ANI (@ANI) February 3, 2024
#WATCH | Delhi: Veteran BJP leader Murli Manohar Joshi leaves from the residence of veteran BJP leader Lal Krishna Advani.
Murli Manohar Joshi says "I met Lal Krishna Advani ji to congratulate him for being conferred with Bharat Ratna. People across the country are extremely… pic.twitter.com/Q1QLHE0fsj
— ANI (@ANI) February 3, 2024
50वें ऐसे व्यक्ति, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा
बता दें कि आडवानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद भारत रत्न पाने वाले भाजपा के तीसरे नेता हैं. इसके अलावा आडवाणी देश में 50वें ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. आडवाणी से पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया जा चुका है.
यह भी पढ़िए: “यह मेरे आदर्शों और सिद्धांतों का सम्मान”, भारत रत्न मिलने पर आडवाणी ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का जताया आभार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.