Bharat Express

Bharat Ratna: भारत रत्न पाने वाले आडवाणी तीसरे BJP नेता, बेटी प्रतिभा ने खिलाई मिठाई, बोलीं- पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया, आंखों में रहे आंसू

आज पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की. जिसके बाद से टीवी और इंटरनेट पर आडवाणी की ही चर्चा हो रही है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. उनकी बे​टी ने अपनी खुशी का इजहार किया.

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा

Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद दिल्ली स्थित आवास पर उनकी बेटी प्रतिभा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.

आडवाणी की बेटी प्रतिभा ने मीडिया से बातचीत में कहा— “मेरे पिता जीवन भर कम शब्दों वाले इंसान रहे, लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू रहते थे. हमें इस बात की संतुष्टि और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया. उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है.”

Lal Krishna Advani Bharat Ratna

मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है- PM मोदी का ट्वीट

आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा होने के बाद से भाजपा के तमाम नेता इसी प्रकार अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर आडवाणी के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

‘देश के विकास के लिए उनका योगदान कोई भूल नहीं सकता’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मैंने आडवाणी जी से बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी. देश के विकास के लिए उनका योगदान कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया था और वे देश के उप-प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे.

यह भी पढ़िए: कुशल संगठक…सौम्य स्वभाव… उग्र राष्ट्रवादी… जानें भाजपा के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी का राजनीतिक सफर

50वें ऐसे व्यक्ति, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

बता दें कि आडवानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद भारत रत्न पाने वाले भाजपा के तीसरे नेता हैं. इसके अलावा आडवाणी देश में 50वें ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. आडवाणी से पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया जा चुका है.

Also Read