Bharat Express

RLD के टिकट पर चंद्रशेखर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? यूपी में क्यों होने लगी चर्चा

Chandrashekhar Ravan Protests: भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ‘रावण’ पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले के विरोध में जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. आज जयंत चौधरी इसी विरोध-प्रदर्शन का हिस्‍सा बने.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर 'रावण' और रालोद के नेता जयंत चौधरी

Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को लेकर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एक बयान दिया है, जिसके बाद यूपी में सियासी हलचल बढ़ गई है. जयंत चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर जल्द ही संसद में होंगे. अब जयंत चौधरी के इस बयान पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. आरएलडी प्रमुख के बयान के बाद ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि चंद्रशेखर आरएलडी के टिकट पर सहारनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जयंत चौधरी आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए.

इसी दौरान जयंत चौधरी ने चंद्रशेखर आजाद को लेकर कहा कि वे जल्द ही संसद में होंगे. यूपी में आरएलडी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा था. जयंत की पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. पश्चिमी यूपी की जाट बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारने की चर्चाएं पहले भी हो चुकी हैं. हालांकि, सपा-रालोद गठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है. जयंत चौधरी हाल ही में विपक्षी दलों की बैठक में भी शामिल हुए थे.

जयंत चौधरी ने तमाम अटकलों पर लगाया विराम
ऐसे में देखना दिलचल्प होगा कि इस गठबंधन में सीटों के बंटवारे का क्या फॉर्मूला निकलकर सामने आता है. पश्चिमी यूपी में जाट समुदाय के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत मानी जाती है. वहीं, हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थीं कि जयंत चौधरी सपा से किनारा कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. लेकिन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होकर जयंत चौधरी ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को लेकर सचिन के गांव में छिड़ा विवाद, दो गुटों की भिड़ंत के बाद तनाव, पुलिस तैनात

चंद्रशेखर पर देवबंद में हुआ था जानलेवा हमला
पिछले महीने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. बता दें कि चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी हैं. बीते 28 जून को उन पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें 4 गोलियां उनकी ओर चलाई गई थीं. एक गोली चंद्रशेखर की कमर को छूकर निकली. हमले के दौरान हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले के विरोध में ही जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को जयंत चौधरी इसी विरोध-प्रदर्शन का हिस्‍सा बने.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read