Bharat Express

हार के बाद MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमलनाथ को किनारे कर जीतू पटवारी के हाथ में सौंपी प्रदेश की कमान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार होने के बाद कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. इस पद पर अब जीतू पटवारी रहेंगे. उन्हें ही प्रदेश कांग्रेस से जुड़े फैसलों का उत्तर दायित्व सौंपा गया है.

jitu patwari

Jitu Patwari Congress: भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपना नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है. यहां जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया है. कांग्रेस आलाकमान ने आज यह फैसला लिया तो उमंग सिंघार को CLH लीडर और हेमंत कटारे को मध्य प्रदेश का उपनेता भी बनाया गया.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पार्टी की ओर से एक पत्र जारी कर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन की जानकारी दी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार होने के बाद कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. इस पद पर अब जीतू पटवारी रहेंगे. उन्हें ही मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुड़े फैसलों का उत्तर दायित्व सौंपा गया है.

यह भी पढ़िए: “मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश के हर…”, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बातचीत

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी किया गया बदलाव

कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ में भी पार्टी स्तर पर बड़ा बदलाव किया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हाईकमान ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के CLP नेता के रूप में नियुक्त किया है. उनके अलावा दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read