Bharat Express

बिहार में खेला हो गया…? लालू की पार्टी राजद से जदयू के गठबंधन में तल्खी, शाह की दिल्ली में भाजपा नेताओं संग मीटिंग

Bihar Politics: बिहार में बडा सियासी उलटफेर होने के आसार हैं. वहां लालू यादव की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू के गठबंधन में तल्खी बढ गई है. इस बीच भाजपा ने बिहार से अपने नेताओं को दिल्ली बुला लिया है.

lalu yadav nitish kumar amit shah

लालू यादव, नीतीश कुमार, अमित शाह

Bihar Political news: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर होने के आसार हैं. राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से लालू की पार्टी राजद और नीतीश की अगुवाई वाली जदयू के गठबंधन में तल्खी आ गई है. अभी सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम हाउस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

दूसरी ओर, भारत की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी भाजपा के सिपहसालार अमित शाह राजधानी दिल्‍ली में एक बैठक कर रहे हैं. भाजपा नेताओं की इस बैठक को बिहार के सियासी घटनाक्रम से जोडकर देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. खबर है कि बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली बुलाया गया है.

NitishKumarBihar

‘नीतीश कुमार टाइट हो गए… 6-5 का खेल चल रहा’

भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के वंशवादी राजनीति के बयान और रोहिणी आचार्य के ट्विटर हैंडल पर की गई पोस्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि “यहां (बिहार) 6-5 का खेल चल रहा है, दोनों हार्ड बार्गेनर हैं…” भाजपा नेता बोले कि जैसे ही नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर वंशवाद की राजनीति पर तंज कसा, रोहिणी आचार्य ने इस संबंध में पोस्ट किया. और, जल्द ही पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, क्योंकि नीतीश कुमार टाइट हो गए…”

यह भी पढिए- Lok Sabha Election 2024: चुनाव में इस गठबंधन के जरिए भाजपा को टक्कर देगी सपा, पिछड़े-दलित और अल्पसंख्यकों के वोटों पर नजर

त्यागी ने किया महागठबंधन में दरार की अफवाहों का खंडन

इस बीच जदयू नेता केसी त्यागी का बयान आया है. केसी त्यागी ने शाम को कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन में “सब कुछ ठीक है.” बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के वंशवाद की राजनीति पर दिए गए बयान और रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर त्यागी ने कहा, “बच्चों के कमेंट पर हम कमेंट नहीं करते. नीतीश कुमार की टिप्पणी न तो लालू यादव पर थी और न ही सोनिया गांधी पर, वह कर्पूरी ठाकुर की सराहना कर रहे थे.”

बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी दिल्ली पहुंचीं

बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी दिल्ली पहुंची हैं और संभवत: भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा में शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी दिल्‍ली पहुंचे हैं. वो शाह से मिल सकते हैं.

Also Read