भाजपा महासचिव तरुण चुघ। इनेसट में राहुल गांधी।
BJP Vs Congress Politics: लोकसभा चुनाव का टाइम नजदीक आते जा रहा है. ऐसे में सियासी दलों के नेता अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा- “आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. यह पाकिस्तान की तुलना में दोगुनी है. हमारे पास बांग्लादेश-भूटान से भी अधिक बेरोजगार युवा हैं, क्योंकि PM मोदी ने नोटबंदी और GST लागू करके छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया. भाइयों-बहनों जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो खूब रोजगार मिलता था.”
राहुल गांधी ने यह बात रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कही. जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर जुबानी पलटवार किया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राहुल गांधी को कांग्रेस सरकार का कार्यकाल याद करने को कहा. तरुण चुघ राहुल को निशाने पर लेते हुए बोले, “आपको देश की तरक्की दिख नहीं रही? आप भारत को दुनिया में 12वें नंबर पर लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था छोड़कर गए थे…और हमारी सरकार के महज 10 सालों में भारत 5वें नंबर पर आ गया.”
‘आंकड़े निकालकर देखिए, भारत काफी आगे बढ़ा है’
तरुण चुघ ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, “भारत का GDP जहां आप छोड़कर गए थे उससे आज काफी आगे बढ़ा है…आप आंकड़े निकालकर देखिए.” चुघ बोले- “खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे…” यहां वीडियो में आप देख सकते हैं कि तरुण चुघ ने और क्या कहा.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे… आपको देश की तरक्की दिख नहीं रही? आप 12वे नंबर पर लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था छोड़कर गए थे… भारत का GDP जहां आप छोड़कर गए थे उससे आज काफी आगे बढ़ा है… आप… pic.twitter.com/qERmafibkg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
चुघ का बयान आने से पहले राहुल गांधी ने यह भी कहा था
तरुण चुघ का बयान आने से पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. साथ ही राहुल ने अरबपति मुकेश अंबानी की भी आलोचना की. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार को ग्वालियर में कहा- “देखिए..देखिए… गुजरात में अंबानी के बेटे की शादी हो रही है. वहां दुनियाभर के लोग आ रहे हैं. और, यहां आप लोग भूखे मर रहे हैं. पीएम मोदी की नीतियां इसके लिए जिम्मेदार हैं.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.