Bharat Express

‘आपको देश की तरक्की दिख नहीं रही, मोदी सरकार ने 12वीं से 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया’, राहुल गांधी के बयान पर बोले तरुण चुघ- खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे

राहुल गांधी ने ग्वालियर के देवास गार्डन में अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया. उन्‍होंने मोहना में रोड शो किया. भाजपा सरकार पर हमला बोला तो भाजपा नेता तरुण चुघ ने कांग्रेस सरकार की याद दिलाई.

BJP Vs Congress, rahul gandhi tarun chugh

भाजपा महासचिव तरुण चुघ। इनेसट में राहुल गांधी।

BJP Vs Congress Politics: लोकसभा चुनाव का टाइम नजदीक आते जा रहा है. ऐसे में सियासी दलों के नेता अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ कर रहे हैं, जिसमें उन्‍होंने मौजूदा सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा- “आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. यह पाकिस्तान की तुलना में दोगुनी है. हमारे पास बांग्लादेश-भूटान से भी अधिक बेरोजगार युवा हैं, क्योंकि PM मोदी ने नोटबंदी और GST लागू करके छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया. भाइयों-बहनों जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो खूब रोजगार मिलता था.”

राहुल गांधी ने यह बात रविवार को मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में कही. जिसके बाद सत्‍तारूढ़ भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर जुबानी पलटवार किया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राहुल गांधी को कांग्रेस सरकार का कार्यकाल याद करने को कहा. तरुण चुघ राहुल को निशाने पर लेते हुए बोले, “आपको देश की तरक्की दिख नहीं रही? आप भारत को दुनिया में 12वें नंबर पर लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था छोड़कर गए थे…और हमारी सरकार के महज 10 सालों में भारत 5वें नंबर पर आ गया.”

tarun chugh bjp leader

‘आंकड़े निकालकर देखिए, भारत काफी आगे बढ़ा है’

तरुण चुघ ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, “भारत का GDP जहां आप छोड़कर गए थे उससे आज काफी आगे बढ़ा है…आप आंकड़े निकालकर देखिए.” चुघ बोले- “खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे…” यहां वीडियो में आप देख सकते हैं कि तरुण चुघ ने और क्‍या कहा.

यह भी पढ़िए: अखिलेश यादव बोले- यूपी ‘80 हराओ’ का नारा दे रहा है, BJP नेता रविशंकर का पलटवार- सपा को 2 सीटें भी नहीं मिलेंगी, दिन में सपना कोई भी देख सकता है

चुघ का बयान आने से पहले राहुल गांधी ने यह भी कहा था

तरुण चुघ का बयान आने से पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. साथ ही राहुल ने अरबपति मुकेश अंबानी की भी आलोचना की. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार को ग्वालियर में कहा- “देखिए..देखिए… गुजरात में अंबानी के बेटे की शादी हो रही है. वहां दुनियाभर के लोग आ रहे हैं. और, यहां आप लोग भूखे मर रहे हैं. पीएम मोदी की नीतियां इसके लिए जिम्‍मेदार हैं.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read