Bharat Express

अखिलेश बोले- यूपी ‘80 हराओ’ का नारा दे रहा है, BJP नेता रविशंकर का पलटवार- सपा को 2 सीटें भी नहीं मिलेंगी

Akhilesh Yadav News: आज बिहार में पटना के गांधी मैदान में RJD की ‘जन विश्वास महारैली’ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए. उन्‍होंने वहां केंद्र की भाजपा सरकार पर जुबानी हमले किए. यूपी की सारी लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया.

akhilesh yadav ravi shankar prasad

सपा मुखिया अखिलेश यादव और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद।

Jan Vishwas Rally Patna Bihar: बिहार में महा-गठबंधन की रैली में राजद नेताओं के साथ पटना में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच साझा किया. इस दौरान अखिलेश ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन की डींग हांकी, उन्‍होंने कहा कि इस बार यूपी ’80 हराओ’ का नारा दे रहा है. अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीटें फतह कर लेंगे तो भाजपा का क्या होगा?

लालू यादव और उनके बेटे तेजस्‍वी की मौजूदगी में अखिलेश यादव आगे बोले- “2024 में बिहार भी ’40 हराओ’ का नारा लगा रहा है. साथियों… इस बार लोकसभा चुनाव में ‘संविधान मंथन’ होने जा रहा है. एक तरफ हम संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक हैं, संविधान को नष्ट करना चाहते हैं.”

akhilesh yadav

दिन में सपना देखने में कोई पाबंदी है क्या- भाजपा सांसद

अखिलेश यादव का बयान आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पलटवार किया. भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा, “दिन में सपना देखने में कोई पाबंदी है क्या? यूपी में अखिलेश को 80 सीटों में से 2 सीटें भी नहीं मिलेंगी, इसी पर विवाद है… यहां (बिहार) INDIA गठबंधन और वहां (उत्तर प्रदेश) PDA का सूपड़ा साफ होगा…जनता सिर्फ चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है.”

यह भी पढ़िए: “हम BJP को नेस्तनाबूद कर देंगे”, लालू यादव बोले- नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं

Also Read