Bharat Express

चाइनीज ऐप से लोन लेना भारतीय स्‍टूडेंट को पड़ा महंगा, एजेंट देते थे धमकियां, 22 साल के लड़के ने फांसी लगाकर दी जान

Chinese Loan App : चायनीज लोन ऐप के एजेंट्स से तंग आकर, दक्षिणी भारत में एक 22 साल के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी है. उसकी पहचान तेजस के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के जलाहल्ली में रहता था. आइए जानते हैं उसके बारे में…

Chinese App Loan Scam: भारत सरकार चीन के सैकड़ों ऐप पर बैन लगा चुकी है, इसके बावजूद चीन के कई ऐप भारतीय युवाओं को अपने चंगुल में फंसाकर उनके लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं. बेंगलुरु के जलाहल्ली में रहने वाले एक 22 साल के स्टूडेंट ने चाइनीज लोन ऐप के एजेंट से परेशान होकर ने फांसी लगा ली है. स्टूडेंट की पहचान तेजस के रूप में हुई है, जो येलहंका के निट्टे मीनाक्षी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.

तेजस के परिजनों ने बताया कि तेजस ने ‘स्लाइस एंड किस्त’ नाम के चाइनीज ऐप से लोन लिया था, लेकिन वह पैसा लौटा नहीं पा रहा था. परिजनों के मुताबिक, चाइनीज लोन ऐप के एजेंट घर पर आकर तेजस को धमका रहे थे. परिजनों का आरोप है कि वे एजेंट तेजस को उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहे थे. उनकी धमकियों से तंग आकर 22 साल के तेजस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

नोट में लिखा, ‘मम्‍मी और पापा मुझे माफ करना’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजस का एक सुसाइट नोट भी सामने आया है. सुसाइट नोट में उसने अपने परिजनों से माफी मांगते हुए, चायनीज ऐप को अपनी मौत के लिए जिम्‍मेदार ठहराया. तेजस ने नोट में लिखा, ‘मम्‍मी और पापा, मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मुझे माफ करना. मेरे पास इसके अलावा कोई ऑप्‍शन नहीं है. मैं अपने नाम पर लिए गए लोन का पेमेंट करने में असमर्थ हूं और यह मेरा आखिरी फैसला है… अलविदा.’

चायनीज ऐप के एजेंटों ने तेजस को कई बार कॉल किया था
तेजस के पिता का कहना है कि बेटे की आत्महत्या से तीन दिन पहले उन्‍होंने लोन का पूरा पैसा वापस करने के लिए एजेंट्स से बात कर, कुछ और टाइम मांगा था. इसके बाद भी लोन ऐप के एजेंट लगातार धमकियां दे रहे थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को चायनीज ऐप के एजेंटों ने तेजस को कई बार कॉल किए. इसके बाद तेजस ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.

यह भी पढ़ें— India Vs China Population 2023: जनसंख्या में भारत ने चीन को पछाड़ा, बढ़ती आबादी भारत के लिए खतरनाक या वरदान? जानिए क्या कहती है यूएन की रिपोर्ट

ऐसे फंसाते हैं लोन लेने वालों को अपने चंगुल में
एक तकनीक विशेषज्ञ ने बताया कि चायनीज ऐप किसी यूजर की पूरी डिटेल इकट्ठा करके लोन लेने वाले व्‍यक्ति की मार्फ्ड और अश्लील तस्वीरें उसके परिवार को भेजकर उसे ब्लैकमेल करते हैं. ऐसे में व्यक्ति मजबूर होकर उन्हें लोन अमाउंट से कई गुना ज्यादा पैसा दे देता है. कई बार ऐसे ऐप के एजेंट लोन लेने वालों को इतना परेशान करते हैं कि तेजस की तरह वे भी सुसाइड को मजबूर हो जाएंगे.

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read