Bharat Express

UP: CM योगी की शिवपाल यादव को नसीहत, बोले- मैं फिर से कहता हूं ‘चाचा आप अपना रास्ता बदल लो’ ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे

CM Yogi on Shivpal Yadav: सदन में सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में शिवपाल यादव को नसीहत देते हुए कहा, “मैं तो फिर से कहता हूं “चाचू आप अपना रास्ता बदल लो”. ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे.”

शिवपाल यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ

Vidhan Sabha Monsoon Session: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच में जमकर वार-पलटवार किया जा रहा है. शुक्रवार को एक तरफ नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को महंगाई, अवारा पशुओं, मंडी और दूध के बंद प्लांटों को लेकर जमकर घेरा. वहीं जब सीएम योगी आदित्यनाथ की बारी आई तो उन्होंने कहा कि आप लोग किसानों और गरीबों के दुख को नहीं समझेंगे. इसके अलावा सीएम ने यूपी की राजनीति में नया दांव चलते हुए चाचा शिवपाल यादव की तारीफ कर अखिलेश यादव पर निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में आपके साथ (शिवपाल) हमेशा अन्याय हुआ है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘शिवपाल जी’ को सपा में सत्ता का पापड़ बेलना पड़ा है, उनके साथ हमारी सहानुभुति है. आपके साथ अन्याय हुआ है, हम जानते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग आपकी कीमत को नहीं समझेंगे और आपके साथ न्याय नहीं करेंगे.

चाचा शिवपाल को दी नसीहत

सदन में सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में शिवपाल यादव को नसीहत देते हुए कहा, “मैं तो फिर से कहता हूं “चाचू आप अपना रास्ता बदल लो”. ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे, जब भी आपका नंबर आता है. आपको हटा दिया जाता है. आपके संघर्ष को कोई भी ध्यान में नहीं रखता है.”  इसके बाद सीएम योगी ने अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अभी आप लोगों के पास समय है तो कुछ सीख लेना चाहिए. शिवपाल की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा इन्हें कुछ सिखाइए.

यह भी पढ़ें- “मणिपुर में लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री संसद में चुटकुले सुना रहे थे”, संसद में PM मोदी के भाषण पर राहुल गांधी का तंज

अखिलेश यादव कई मुद्दों पर घेरा

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि, “ये (भाजपा सरकार) चाल, चरित्र और चेहरे से पहचान बनाने का दावा करते थे और आज नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और महंगाई से पहचान बना ली है. एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था किसानों की मदद के बिना और कृषि क्षेत्र में सुधार के बिना कैसे संभव है?

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read