Bharat Express

“मणिपुर से लगातार शांति की खबर”, लाल किले से संबोधन में पीएम मोदी ने जानिए और क्या कहा

Independence Day 2023: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि- देश मणिपुर के लोगों के साथ है. समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है.

लाल किले से पीएम मोदी का भाषण (फोटो ट्विटर)

PM Modi on Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसके बाद देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में मणिपुर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबर आ रही है, देश मणिपुर के लोगों के साथ है. समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

‘देश को आगे ले जाएगा महिला नेतृत्व का विकास’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read