सीएम केजरीवाल (फोटो ट्विटर)
CM Kejriwal: राजधानी दिल्ली में लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. भारी बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गयी है. इसके साथ ही सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. इसी बीच बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों, अधिकारियों और मेयर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस मीटिंग में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी मेयर समेत कई नेता मौजूद रहे. बैठक में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,” पिछले कुछ दिनों में बारिश का रिकॉर्ड टूटा है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से लगातार खबरें मिल रही हैं. अब किसी पर आरोप लगाने का समय नहीं है. इसके बजाय, आप एक दूसरे को मदद करने के लिए तैयार हैं. 8 और 9 जुलाई में 40 वर्षों में पहली बार 153 मिमी बारिश हुई. दिल्ली की व्यवस्था इतनी बारिश को सहन नहीं करेगी. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह एक-दूसरे पर उंगली उठाने का समय नहीं है. बाढ़ प्रभावित राज्यों की सरकारों को जनता को राहत देने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.
‘जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं’
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. लेकिन, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यमुना में जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो सरकार नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.
CM @ArvindKejriwal chairs an emergency meeting at Delhi Secretariat with all the ministers of Delhi Govt. and Delhi Mayor @OberoiShelly on the situation in Delhi arising out of continuous rains.
He will address the media at 1 pm. pic.twitter.com/zRIRCNAbRB
— AAP (@AamAadmiParty) July 10, 2023
‘बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना नहीं’
सीएम केजरीवाल का कहना है कि राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना नहीं है, सरकार तैयार है. उन्होनें कहा कि वह केंद्रीय जल आयोग के संपर्क में हैं और आयोग ने दावा किया है कि मौसम की भविष्यवाणियों से संकेत मिलता है कि भले ही और बारिश होगी, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी.