Bharat Express

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बर्फीली हवाओं से गिरेगा पारा, जानें कब से बढ़ेगी ठिठुरन

Delhi Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने लगी है. जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर देखने को मिलेगा.

दिल्ली NCR में बढ़ेगी ठंड

Delhi NCR weather: साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा और दिल्ली एनसीआर के लोगों की अभी तक ठंड से राहत है, लेकिन अब से कुछ दिन बाद के लिए कंपकंपाती ठंड के लिए तैयार हो जाएगी. क्योंकि पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाओं का दिल्ली की तरफ आना शुरू हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने लगी है. जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर देखने को मिलेगा. आने वाले समय में तापमान 2 से 3 डिग्री और गिरेगा, जिससे कड़ाके की ठंड होना शुरू हो जाएगी. दिल्ली एनसीआर के साथ यूपी, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता से 11 से 13 दिसंबर के बीच पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में हिमपात के आसार हैं.

सुबह शाम की बढ़ जाएगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल न्यूनतम तापमान में ही गिरवट दर्ज की जाएगी. दिन के समय में धूप खिलेगी और तापमान भी ज्यादा कम नहीं होगा. हालांकि सुबह और शाम के समय में कंपकंपाती ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. ऐसे में लोगों सुबह और शाम के समय में ठंड से बचना होगा. क्योंकि बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. अगर दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

एक मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों के तापमान में भी दो तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. अगर तीसरे और हफ्ते में बारिश होगी तो अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड बढ़ेगी।

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest