केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
Lok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा से पहले सियासत अपने चरम पर है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाते हुए हमला बोला है. दरअसल शनिवार को गिरिराज सिंह और सांसद रामकृपाल यादव राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मिले और सरकार की हिंदू विरोधी नीति के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार मुस्लिमों का वोट लो और हिंदुओ को जात में बांटने की राजनीति कर रही है.
गिरिराज सिंह ने राज्यपाल से मिलने का बाद कहा कि, “हम लोग राज्यपाल से मिले और उनको ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश में जिस तरह से हिंदुओ के साथ भेदभाव किया जा रहा है और मंदिरों को तोड़ जा रहा है. ये सही नहीं है बेगूसराय में शिवलिंग को तोड़ा गया. इतना ही नहीं कई हिंदुओं को जेल भेज दिया गया. नीतीश सरकार की ओर से तुगलकी फरमान को जारी किया जा रहा है.”
तुगलकी सरकार बन गई है नीतिश सरकार
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि पीएफआई (PFI) भले ही बैन हो गया है, लेकिन बिहार में पीएफआई पूरी से सक्रिय है और अपना काम कर रही है. बिहार सरकार की मंशा है कि मुस्लिमों का वोट लो और हिंदुओं को जात में बांटो ताकी हम हमारी सत्ता सेफ रह सके. नीतीश सरकार तुगलकी सरकार बन गई है.
सरकार का हिंदुओं पर अत्याचार
बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने कहा कि सरकार दुर्गा पूजा में शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए बाध्य किया जा रहा है. ये सरकार का तुगलकी फरमान है. जब भी मुस्लिमों का त्योहार आता है तो सरकार छुट्टी दे देती है, लेकिन हिंदुओं के साथ अत्याचार कर रही है और हमारा मुख्य त्योहार दुर्गा पूजा में शिक्षकों के साथ ट्रेनिंग करवा रही है.” वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि आज हमने गिरिराज सिंह के क्षेत्र की समस्याओं को राज्यपाल के सामने रखा है. हमने उनसे कहा है कि मामले को आप देखें और न्याय कीजिए. उन्होंने बेगूसराय का उदाहरण देते हुए कहा कि जो वहां हुआ है वो चिंता का विषय है. हम चाहते हैं कि बेगूसराय की जनता इस अत्याचार से मुक्त हो जाए.
– भारत एक्सप्रेस