Bharat Express

Gujarat: आम आदमी पार्टी के विधायक 48 दिन बाद आए जेल से बाहर, गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में होंगे शामिल

डेडियापाड़ा के विधायक चैतर वसावा जमानत मिलने के बाद आखिरकार आज जेल से बाहर आ गए। 48 दिन कैद में बिताने के बाद वसावा जेल से बाहर आने के बाद सैकड़ों समर्थकों से घिर गए।

Dediapada MLA Chaitra Vasava

डेडियापाड़ा के विधायक चैत्र वसावा अरविंद केजरीवाल के साथ (File Photo)

Gujarat News: गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा को आखिरकार जमानत मिल गई है। विधायक चैतर वसावा 48 दिन कैद में बिताने के बाद आज जेल से बाहर आए। बताया जा रहा है कि उनकी जमानत पहले ही मंजूर हो गई थी, लेकिन उनकी पत्नी समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी राजपीपला के जिला एवं सत्र न्यायालय में लंबित है, इसलिए उन्होंने जेल में ही रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन अब गुरुवार को वह अपनी पत्नी और सहकर्मियों के बिना जेल से बाहर आ गए हैं।

चैतर वसावा जब जेल से बाहर आए तो उनकी पहली पत्नी वर्षा वसावा अपने बच्चों के साथ पहुंचीं। आम आदमी पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी भी उनका स्वागत करने पहुंचे। डेडियापाड़ा वनकर्मियों को धमकाने और 60 हजार रुपये रंगदारी मांगने के जुर्म में विधायक समेत 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी जुर्म में बाद में सबको गिरफ्तार भी किया गया, इस मामले में चैतर वसावा को 22 जनवरी को जमानत दे दी गई थी, जबकि चैतर वसावा की दूसरी पत्नी शकुतानला समेत 3 आरोपियों की जमानत अर्जी राजपीपला सेशन कोर्ट में दाखिल की गई, जिस पर आज सुनवाई होगी।

Dediapada MLA Chaitra Vasava

गुजरात विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हुई है, इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जामजोधपुर विधायक हेमंतभाई खावा और बोटाद विधायक उमेशभाई मकवाना विधानसभा पहुंचे और उन्होंने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के सामने गुजरात के लोगों की 57 मांगें रखीं और हमें उम्मीद है कि इस बजट में गुजरात के लोगों की मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा कल से विधानसभा के बजट सत्र में हाजिरी देंगे।

Bharat Express Live

Also Read