Bharat Express

बिहार कांस्सटेबल भर्ती में उम्मीदवारों ने फॉर्म फरने में की बड़ी गलतियां, कर दिया अपना ही जेंडर चेंज, कुछ बन गए महिला तो कुछ महिलाएं बन गईं पुरुष

Bihar Police: बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हुए हैं, उसमें कुछ लड़कों ने फॉर्म में अपना जेंडर फीमेल सिलेक्ट कर लिया है, जो उनके फोटो और नाम में मैच नहीं करते हैं.

बिहार कॉन्स्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों ने की गलतियां

Bihar Police Constable Bharti: बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल पद के लिए नौकरियां निकाली गईं, लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवार इतनी गलतियां करेंगे ये तो किसी ने भी नहीं सोचा था. अब बोर्ड को कॉन्स्टेबल के पद पर निकली वैकेंसी को लेकर नोटिफेकेशन जारी करना पड़ा है. इसके जरिए उम्मीदवार अपने फॉर्म में अपनी गलतियों को सुधार सकेंगे. अगर इस बार भी कोई गलती कैंडिडेट्स से होती है तो उन्हें फिर से मौके नहीं मिलेगा और उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.

बता दें कि बिहार कॉन्स्टेबल के पद के लिए 21 हजार वैकेंसियां निकाली गई हैं, लेकिन फॉर्म को भरते समय उम्मीदवारों ने ऐसी गलतियां की है कि यकीन करना आसान न हो. दरअसल इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले 850 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अपना जेंडर ही गलत भर दिया है.

851 उम्मीदवारों ने किया गलत जेंडर का चयन

बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त हुए हैं, उसमें कुछ लड़कों ने फॉर्म में अपना जेंडर फीमेल सिलेक्ट कर लिया है, जो उनके फोटो और नाम में मैच नहीं करते हैं. वहीं कई लड़कियों ने भी इसके उलट अपना जेंडर मेल सिलेक्ट कर लिया है. बोर्ड ने बताया है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलने वाले 851 फॉर्म ऐसे हैं जिनकी साफ पहचान नहीं हो पा रही है. इन उम्मादवारों की सूचि ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. पोर्टल पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ठीक करने का ऑपशन दिया गया है. वहां से उम्मीदवार अपना फॉर्म ठीक कर सकते हैं. अगर फिर गलत हुआ तो बोर्ड की तरफ से फिर से मौका नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- “I m Sorry..मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता”, नागपुर हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित देव ने बीच अदालत में दिया इस्तीफा

फोटो और हस्ताक्षर भी गलत

1 अगस्त को जारी एक अलग नोटिस में CSBC ने बताया है कि बिहार पुलिस कॉन्स्टेब भर्ती 2023 के कुछ उम्मीदवारों ने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए हैं, जबकि कुछ अन्य द्वारा अपलोड किए गए फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं. इन उम्मीदवारों को 8 अगस्त या उससे पहले फोटो और हस्ताक्षर दोबारा अपलोड करना होगा. फोटो और हस्ताक्षर गलत करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 3, 279 है. इनकी लिस्ट भी वेवसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read