Bharat Express

India Alliance: सीट शेयरिंग पर कैसे होगा फैसला? दिल्ली में कल आप और कांग्रेस के बीच बैठक, सलमान खुर्शीद ने कही ये बात

Congress: कांग्रेस तीन दिनों तक दिल्ली में अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर मंथन करेगी. सलमान खुर्शीद ने बताया कि सोमवार आप के साथ होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी.

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक आज

I.N.D.I.A गठबंधन (फाइल फोटो)

Congress: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसके चलते विपक्षी गठबंधन इंडिया ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सीट बंटवारे को लेकर भी सहयोगी दलों में बातचीत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सभी पार्टियों के साथ दिल्ली में बैठक करना शुरू कर दिया है. आज बिहार के नेताओं के साथ कांग्रेस की बैठक हुई. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच कल सोमवार को बैठक होने वाली है. इसके जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने दी है. दिल्ली में होने वाली बैठक में आप की तरफ से सांसद संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री अतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे.

बता दें कि कांग्रेस तीन दिनों तक दिल्ली में अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर मंथन करेगी. सलमान खुर्शीद ने बताया कि सोमवार आप के साथ होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी.

‘आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे मचा घमासान’

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “अलग-अलग दलों के साथ बैठक जारी रहेगी. हम बैठक में सबसे पहले वहां की सीटों के बारे हमारी समझ रख रहे हैं फिर उनसे उनका आकलन पूछ रहे हैं. बात-चीत बहुत अच्छे से हुई है. अगली बैठक हम कल करेंगे. कल आम आदमी पार्टी के साथ बैठक होगी. सीट बंटवारे पर चारों तरफ अच्छी बातचीत जारी है.” हालांकि यह बैठक बहुत जरुरी होने वाली है, क्योंकि आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. पंजाब में आप ने लोकसभा की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की थी. वहीं दिल्ली की सीटों पर भी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में सीट शेयरिंग पर क्या फैसला होगा. यह देखने वाली बात होगी.

वहीं सीट बंटवारे पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि, “पार्टी का जो निर्णय होगा, उसे सबको मानना होगा. पार्टी ने अभी निर्णय नहीं लिया है.”

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read