Bharat Express

Rafale Fighter Jets: इंडियन एयरफोर्स के बाद अब नेवी को मुहैया कराए जाएंगे राफेल लड़ाकू विमान, सौदे की वार्ता जल्द

Rafale Deal News: भारतीय नौसेना के लिए 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच वार्ता शुरू होगी.

Rafale Fighter Jets

राफेल लड़ाकू विमान

Rafale Fighter Jets: भारतीय नौसेना के लिए चौथी पीढ़ी के उन्नत लड़ाकू विमान की खरीद की दिशा में भारत सरकार फ्रांसिसी सरकार के साथ जल्द वार्ता करेगी. हजारों करोड़ रुपये के इस सौदे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए फ्रांस का उच्चस्तरीय दल भारत आने वाला है. उस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रह सकते हैं.

50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का रक्षा सौदा होगा

रक्षा उद्योग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच 30 मई से वार्ता शुरू होगी. इसके लिए फ्रांस का दल वार्ता शुरू करने के लिए अपने भारतीय समकक्षों से मुलाकात करेगा. फ्रांस के दल में उसके रक्षा मंत्रालय और मूल उपकरण निर्माता दासो एविएशन एवं थेल्स समेत उद्योग जगत के अधिकारी शामिल होंगे. भारतीय दल में रक्षा खरीद विभाग एवं नौसेना के अधिकारी शामिल होंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, वे इस वित्त वर्ष के आखिर तक फ्रांस के साथ वार्ता पूरी करके समझौते पर हस्ताक्षर करने का प्रयास करेंगे.

Rafale-Marine-Overt-Defense

नौसेना के ​लिए 26 राफेल विमानों की खरीद होगी

भारतीय नौसेना के दो विमान वाहक पोतों आईएनएस विक्रांत और आइएनएस विक्रमादित्य के लिए 26 राफेल विमान खरीदने के लिए भारत की निविदा पर फ्रांस ने दिसंबर में ही अपना जवाब दाखिल कर दियाथा. भारत ने फ्रांस की बोली (बिड) का विस्तृत अध्ययन किया है, जिसमें विमान की कीमत एवं अनुबंध के अन्य विवरण शामिल हैं. भारत अब फ्रांस सरकार के साथ सौदे के लिए कड़ी बातचीत करेगा, क्योंकि यह सरकार से सरकार के बीच अनुबंध है.

India rafale jet

राफेल डील की खबरों के बीच भारतीय नौसेना प्रमुख ने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि परियोजना के लिए आवश्यक समयसीमा में काफी कमी लाई जाए ताकि विमानों को यथाशीघ्र नौसेना में शामिल किया जा सके.

यह भी पढ़िए: India France Relations: 75वें गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्‍ट बने मैक्रों, फ्रांस की इन 4 हस्तियों को भारत का पद्म पुरस्कार

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read