Rafale Fighter Jets: भारतीय नौसेना के लिए चौथी पीढ़ी के उन्नत लड़ाकू विमान की खरीद की दिशा में भारत सरकार फ्रांसिसी सरकार के साथ जल्द वार्ता करेगी. हजारों करोड़ रुपये के इस सौदे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए फ्रांस का उच्चस्तरीय दल भारत आने वाला है. उस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रह सकते हैं.
50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का रक्षा सौदा होगा
रक्षा उद्योग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच 30 मई से वार्ता शुरू होगी. इसके लिए फ्रांस का दल वार्ता शुरू करने के लिए अपने भारतीय समकक्षों से मुलाकात करेगा. फ्रांस के दल में उसके रक्षा मंत्रालय और मूल उपकरण निर्माता दासो एविएशन एवं थेल्स समेत उद्योग जगत के अधिकारी शामिल होंगे. भारतीय दल में रक्षा खरीद विभाग एवं नौसेना के अधिकारी शामिल होंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, वे इस वित्त वर्ष के आखिर तक फ्रांस के साथ वार्ता पूरी करके समझौते पर हस्ताक्षर करने का प्रयास करेंगे.
नौसेना के लिए 26 राफेल विमानों की खरीद होगी
भारतीय नौसेना के दो विमान वाहक पोतों आईएनएस विक्रांत और आइएनएस विक्रमादित्य के लिए 26 राफेल विमान खरीदने के लिए भारत की निविदा पर फ्रांस ने दिसंबर में ही अपना जवाब दाखिल कर दियाथा. भारत ने फ्रांस की बोली (बिड) का विस्तृत अध्ययन किया है, जिसमें विमान की कीमत एवं अनुबंध के अन्य विवरण शामिल हैं. भारत अब फ्रांस सरकार के साथ सौदे के लिए कड़ी बातचीत करेगा, क्योंकि यह सरकार से सरकार के बीच अनुबंध है.
राफेल डील की खबरों के बीच भारतीय नौसेना प्रमुख ने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि परियोजना के लिए आवश्यक समयसीमा में काफी कमी लाई जाए ताकि विमानों को यथाशीघ्र नौसेना में शामिल किया जा सके.
यह भी पढ़िए: India France Relations: 75वें गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बने मैक्रों, फ्रांस की इन 4 हस्तियों को भारत का पद्म पुरस्कार
— भारत एक्सप्रेस
क्या आपको मालूम है अमेरिका के इस शहर में बैन है इंटरनेट-वाईफाई, जानें ऐसा क्यों
इतिहास का सबसे छोटा युद्ध जो महज 38 मिनट में हो गया था खत्म, जानें क्या थी वजह
ये है वो पक्षी जिसे कहा जाता है क्रिसमस बर्ड, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
यहां नए साल पर दरवाजों के बाहर प्लेट-ग्लास फेंकने की है परंपरा, दिलचस्प है वजह
यहां दिखा सफेद सिर वाला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे आप
आपको मालूम है दुनिया के किस समंदर से पकड़ी जाती हैं सबसे ज्यादा मछलियां? जानें
आखिर कोई इंसान बिना खाए-पिए कितने दिन तक रह सकता है जिंदा? यहां जानें
अब फर्जी वीडियो बनाने पर Youtube लेगा एक्शन, जानें इसका किस पर पड़ेगा असर?
ये हैं वो पौधों जिनके पास आते हैं सांप, इन्हें घर में लगाना हो सकता है खतरनाक
अगर आप भी बनना चाहते हैं AI इंजीनियर तो करना होगा ये कोर्स, मिलेगी इतनी सैलरी
ये था इतिहास का सबसे ‘जहरीला सुल्तान’, जिसे काटने के बाद मर जाते थे मच्छर
अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन पांच तरीकों से मनाएं क्रिसमस, खूब आएगा मजा
ये है वो इकलौती बिल्ली जिसने की अंतरिक्ष की सैर, क्या आप जानते हैं नाम?
भारत में यहां है ‘पाकिस्तान’ नाम का गांव, जो ग्रामीणों को लगता है कलंक, जानें वजह
क्या आपको मालूम है 2025 में कब लगेगा कौन-सा ग्रहण? यहां पर जान लीजिए
आपने कभी सोचा है Christmas की रात घरों में क्यों लटकाए जाते हैं लाल मोजे? जानें
कहां है वो लॉकर जिसमें बंद है Coca-Cola का 135 साल पुरानी सीक्रेट रेसिपी?
आपको मालूम है भारत के किस राज्य में होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना? यहां जानें
आखिर सर्दियों में हिमालय का रंग क्यों दिखता है पीला? जानें इसकी वजह
सर्दियों में आपके भी पैर बर्फ की तरह रहते हैं ठंडे? तो इस चीज की हो सकती है कमी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.