Bharat Express

MP चुनाव हारने के बाद कमलनाथ ने दिया पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के पद से इस्तीफा? कांग्रेस का आया हैरान कर देने वाला जवाब

Madhya pradesh election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आई है. हालांकि पार्टी ने इससे इनकार किया है.

kamalnathh

मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो फाइल)

Madhya Pradesh Congress News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में खींच-तान फिर शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के इस्तीफ की खबर आई है. हालांकि, कांग्रेस ने इससे इनकार किया है.

3 दिसंबर को जारी हुए चुनाव परिणाम में कांग्रेस को 70 से भी कम सीटें मिली थीं. हारने के उपरांत कमलनाथ ने कहा था कि “हम इस लोकतांत्रिक प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के मतदाताओं के जनादेश को स्वीकार करते हैं. हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.” कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भाजपा को उनकी प्रचंड जीत के लिए बधाई भी दी थी.

4 दिसंबर को कमलनाथ खुद भाजपा के नेता व प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने गए. उन्‍हें फूलों का गुलदस्‍ता देकर भाजपा की जीत की बधाई दी. जिसके बाद कमलनाथ की कांग्रेस समर्थकों ने आलोचना की. और, आज यह खबर आ गई कि उन्‍होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है. हालांकि, पार्टी ने इससे इनकार किया है.

यह भी पढ़िए: MP Election 2023: कांग्रेस की हार के बाद CM शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ, गुलदस्‍ता भेंट कर दी बधाई; मीडिया को ये बात बताई

कुछ समाचार संस्‍थाओं ने ये खबर भी दिखाई कि कांग्रेस पार्टी का हाईकमान जल्द ही नये अध्यक्ष पर फैसला करेगा. ऐसे में कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे दिए जाने की आशंका लगातार जताई जा रही है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read