Bharat Express

Tamil Nadu Jallikattu: जल्लीकट्‌टू के पहले ही दिन 45 लोग घायल, 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराने पड़े, सांड से पंगा लेने पर आईं चोटें

Tamil Nadu : मदुरै के अवनियापुरम जल्लीकट्टू कार्यक्रम में पहले ही दिन 45 लोगों को चोटें आईं. घायलों को मदुरै के राजाजी हाॅस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. उनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Tamil Nadu Jallikattu

अवनियापुरम में चल रहे जल्लीकट्टू में लगभग 1000 सांडों और 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं

Tamil Nadu Jallikattu Video: दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में विवादास्पद जल्लीकट्‌टू प्रतियोगिता का आयोजन एक बार फिर शुरू हो गया. इस प्रतियोगिता के पहले ही दिन दो पुलिस कर्मियों समेत 45 लोग घायल हो गए. घटना तमिलनाडु के अवनियापुरम की है, जहां सांड से पंगा लेते समय कई खिलाड़ियों की जान पर बन आई.

एक वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग एक सांड का तमाशा देख रहे हैं और दर्जना लोग सांड को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. यह तमिलनाडु में एक प्रकार की खेल प्रतियोगिता है..जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था. हालांकि, बाद में इस पर रोक लगाने का आदेश वापस लेना पड़ा.

tamil nadu jallikattu

यह भी पढ़िए: ‘हम नहीं चाहते ज्यादा टूरिस्ट आएं…’ चलो लक्षद्वीप कैंपेन के बीच स्थानीय सांसद ने क्यों दिया ऐसा बयान?

सांड से पंगा लेते समय 2 पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल

जल्लीकट्‌टू के समर्थन में तमिलनाडु में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हो चुके हैं. अब मदुरै के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता चल रही है. अवनियापुरम जल्लीकट्टू कार्यक्रम में आज ही दो पुलिसकर्मियों सहित 45 लोग घायल हुए हैं..जिनमें से 9 लोगों को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर किया गया.

tamil nadu jallikattu

1000 सांड और 600 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अवनियापुरम में चल रहे जल्लीकट्टू में इस बार लगभग 1000 सांडों और 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को अवनियापुरम जल्लीकट्टू उत्सव में एक कार दी जाएगी. खास बात यह है कि इस बार केवल पास वाले बैल मालिकों, काबू पाने वालों को ही अवनियापुरम जल्लीकट्टू में एंट्री की परमिशन दी गई है. अवनियापुरम के बाद 16 जनवरी को पलामेडु और 17 जनवरी को अलंगनल्लूर में जल्लीकट्‌टू का आयोजन होगा.

श्रीलंका में भी हुआ जल्लीकट्टू का आयोजन

भारत ही नहीं, अब पड़ोसी देश श्रीलंका में भी जल्लीकट्टू का आयोजन होता है. हाल में ही वहां जल्लीकट्टू का पहली बार आयोजन हुआ. उसमें 100 से ज्यादा सांडों ने हिस्सा लिया. उस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए मैदान में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए.

Bharat Express Live

Also Read