Bharat Express

Jharkhand: ED से 7 समन जारी होने के बाद अब CM हेमंत सोरेन ने 8वें समन का भेजा जवाब, चिट्ठी लेकर ‘दूत’ पहुंचा दफ्तर

Jharkhand News: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं. अभी सीएमओ से फिर एक कर्मचारी सील बंद लिफाफा लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचा है.

jharkhand cm hemant soren helper 2

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दूत.

Hemant Soren ED Saman: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा आठवां समन भेजे जाने के बाद सोमवार को सीएम ऑफिस से एक कर्मचारी मुख्यमंत्री का जवाब लेकर ED के दफ्तर पहुंचा. इससे पहले मुख्यमंत्री को 7 बार समन जारी किया जा चुका था.

मुख्यमंत्री को आठवां समन जारी करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कहा था कि 16 से 20 जनवरी तक निदेशालय के पत्र का जवाब दें. साथ ही निदेशालय ने उनसे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भी कहा था. हालांकि, अब अपनी ओर से पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या लिखकर भेजा है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

jharkhand-cm-hemant-soren-helper

बहरहाल, इस बात को लेकर भी संशय की स्थिति है कि मुख्यमंत्री तय समय अवधि के दौरान निदेशालय के समक्ष उपस्थित होंगे या नहीं. इस महीने की शुरूआत में भी एक सील बंद लिफाफा लेकर सीएमओ का कर्मचारी मंगलवार, 2 जनवरी की दोपहर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचा था. उस कर्मचारी ने ED ऑफिस में एक लिफाफा दिया और कुछ देर रुकने के बाद वहां से चला गया था.

सीएमओ से आए उक्त कर्मचारी की कई तस्वीरें मीडिया में भी आईं. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए दो दिनों के भीतर जगह, तिथि व समय बताने को कहा था. ED ने उन्हें 29 दिसंबर को ही 7वां समन जारी किया था. उसके बाद 8वां समन जारी किया गया.

यह भी पढ़िए: साहिबगंज अवैध खनन मामले में ED ने पूर्व विधायक पप्पू यादव से की पूछताछ, घर-होटल समेत 12 ठिकानों पर हुई थी रेड, जानें क्या कुछ हुआ?



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read