Jio True 5G: रिलायंस जियो देशभर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है. जियो ने 100 दिनों में 101 शहरों में ट्रू 5जी (True-5G) लॉन्च करके जियो ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान बुधवार को तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज ने 6 शहरों में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क का आरंभ कर दिया है. कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सेलम, होसुर और वेल्लोर शहरों के साथ ही जियो के 5जी नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या 101 हो गई है.
जियो के 101 शहरों के मुकाबले एयरटेल ने सिर्फ 27 शहरों में ही अपनी 5जी सर्विस लॉन्च किया है. वहीं वीआई यानी वोडा आइडिया के ग्राहक अभी तक 5जी के शुरु होने का इंतजार में ही बैठे हैं. बता दें जियो के 5जी रोलआउट की स्पीड अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से काफी तेज़ है.
100 दिनों के अंदर जियो सर्विस 101 शहरों में पहुंची
रिलायंस जियो ने 4 अक्तूबर 2022 को 4 शहरों में ट्रू 5जी लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही 5जी रोलआउट की शुरुआत हुई थी. सिर्फ 100 दिनों के अंदर जियो सर्विस करीब 101 शहरों में पहुंच गई है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकत्ता जैसे मैट्रो शहरों के साथ अनेकों छोटे-बड़े शहरों को शामिल किया गया हैं. नाथद्वारा, महाकाल मंदिर, कामाख्या मंदिर, गुरुवायुर, तिरुपति जैसे धार्मिक महत्व के स्थानों पर भी जियो ने अपना ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च किया है.
5G सेवाओं के लॉन्च होने से स्टार्ट-अप्स में बढ़ावा
तमिलनाडु में सर्विस की लॉन्चिग के मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज ने कहा कि तमिलनाडु में जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. 5जी सेवाएं तमिलनाडु के लोगों के लिए कई बदलाव और अनेकों फायदे लेकर आएगी. तमिलनाडु में 5G सेवाओं के लॉन्च होने से स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा मिलेगा. खासतौर पर वे स्टार्ट-अप्स जिनका काम इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी नई तकनीकों पर जारी हैं.