Bharat Express

तीसरी बार मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे राजस्थान के ये नेता, Sun City ने लगातार तीन बार चुनकर संसद भेजा

Modi Govt News: जोधपुर लोकसभा सीट से लगातार तीन बार संसद पहुंचने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को तीसरी बार भी मंत्रिपरिषद में जगह मिलने वाली है.

gajendra singh shekhawat

राजस्थान से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में इन्हें मिली जगह

NDA Govt Cabinet News: राजस्थान के दूसरे सर्वाधिक आबादी वाले जिले जोधपुर के सांसद को लगातार तीसरी बार मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्रि-परिषद में जगह मिलेगी. ये सांसद हैं— गजेंद्र सिंह शेखावत. आज (रविवार) सुबह नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास पर दी गई टी पार्टी में वह भी शामिल हुए थे.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार अपनी टीम में शामिल करके मुझे देश सेवा का मौका दिया है.

gajendra singh shekhawat

‘पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ वादा पूरा करेंगे’

उन्होंने कहा, “देश को विकसित बनाने का प्रधानमंत्री का संकल्प और जिन मुद्दों को लेकर हम चुनाव में जनता के बीच गये थे, उन्हें पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा.”

सन सिटी से तीसरी बार चुने गए सांसद

शेखावत ने जोधपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा शहर के लोगों को उन्हें विजयी बनाने के लिए धन्यवाद दिया. जोधपुर को भारत में सूर्यनगरी (Sun City of India) कहा जाता है. यहां से शेखावत तीसरी बार चुनाव जीते हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read