Bharat Express

‘कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिराना चाहते हैं, हमें पता है…’, डीके शिवकुमार का BJP और JDS पर बड़ा आरोप

DK Shivakumar News: कांग्रेस शासित कर्नाटक के उप मुख्‍यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे एचडी कुमारस्वामी की सिंगापुर यात्रा के बारे में सारी जानकारी है. वो हमारी सरकार के खिलाफ कुचर्क रच रहे हैं.

दक्षिण भारतीय राज्‍य कर्नाटक के डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार (Image Source : PTI)

Karnataka Politics: दक्षिण भारतीय राज्‍य कर्नाटक में भाजपा (BJP) और जेडीएस (JDS) के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरों से सत्‍तारूढ़ कांग्रेस के नेता चिंतित हैं. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा है कि विपक्षी दलों की मिली-भगत हमारी कांग्रेस (Congress) सरकार को गिराने की साजिश है. शिवकुमार ने खासकर, भाजपा और जेडीएस पर ऐसी प्लानिंग करने का आरोप लगाया.

हमारे दुश्मन दोस्त बन गये- डीके शिवकुमार
आज शिवकुमार ने सोमवार (24 जुलाई) को कहा कि भाजपा और जेडीएस नेता समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी बेंगलुरु या नई दिल्ली में बैठक नहीं हो सकी तो अब उन्होंने सिंगापुर के लिए टिकट बुक कर लिया है. उन्होंने जेडीएस नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा- हमारे दुश्मन दोस्त बन गये हैं.

“मेरे पास सिंगापुर विजिट के बारे में है जानकारी”
डीके शिवकुमार न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा- “मेरे पास ऐसे लोगों के बारे में जानकारी है जो कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की योजना बनाने के लिए (सिंगापुर) चले गए हैं.” कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ सिंगापुर में एक ‘मास्टर रणनीति’ चल रही है. शिवकुमार ने ये टिप्पणी तब की जब उनसे पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी की हालिया सिंगापुर यात्रा के बारे में पूछा गया.

“कांग्रेस सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं ये लोग”
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, ”मुझे उनकी (एचडी कुमारस्वामी) सिंगापुर यात्रा के बारे में जानकारी है. यहां बेंगलुरु में एक गेम प्लान पूरा करने के बजाय, वे एक रणनीति पर काम करने के लिए सिंगापुर गए हैं.” इससे पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में एक संयुक्त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि वे विभिन्न मुद्दों पर राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मिलकर काम करेंगे. उसके बाद खबर आई कि रविवार को कुमारस्वामी सिंगापुर चले गए हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष के सांसदों को बताया ‘बेशर्म’ और ‘नामर्द’, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- सदन छोड़कर भागने में है नामर्दगी

किसी भी खेमे का समर्थन नहीं करेंगे हम- एचडी देवेगौड़ा
वहीं, कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश के सवाल पर जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पलटवार किया है. एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि उनकी बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने या एनडीए में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और एनडीए या विपक्षी दलों के महागठबंधन इंडिया में शामिल नहीं होगी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read