Bharat Express

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तीनों में BJP सरकार, लेकिन ये केंद्रीय मंत्री नहीं बचा पाए सीट; कांग्रेस के जीतू पटवारी भी हारे

Faggan singh Kulaste Loss in Election: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश का चुनाव जीत लिया. हालांकि, पार्टी से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जो 33 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़े थे..उनकी हार हुई है. जानिए उनको किस कांग्रेस प्रत्याशी ने हराया है.

faggan singh kulaste

निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो तिहाई बहुमत से विधानसभा का चुनाव जीती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में पार्टी ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है. हालांकि, भाजपा को निवास सीट पर झटका लगा है. निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 33 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ा था. उनके सामने थे- कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े. कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े को 99644 वोट मिले. वहीं, फग्गन सिंह कुलस्ते को 89921 वोट मिले. 19 राउंड हुई काउंटिंग में वे 9723 वोटों से पीछे रहे. इस तरह बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते हारे.

जीतू पटवारी भी चुनाव हार गए

वहीं, कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी भी चुनाव हार गए. पटवारी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. जीतू पटवारी दोपहर तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से 17 हजार से अधिक वोट से पिछड़ रहे थे. चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि वह 35,522 वोटों से हारे हैं. इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार मधु वर्मा जीते हैं.

यह भी पढ़िए: मोदी-केंद्रित अभियान और डबल इंजन का वादा…मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूफड़ा साफ करने में काम कर गई BJP की ये 5 रणनीति

भाजपा के 27, कांग्रेस के 60 विधायक हारे

चुनाव की खास बात यह भी रही कि मध्यप्रदेश में भाजपा के 27 और कांग्रेस के 60 विधायक हारे हैं. पूरे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो यहां भाजपा ने दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज की है. इस बार भाजपा का वोट शेयर 7.53% बढ़ गया. उसे 230 सीटों में से 163 सीटें मिली हैं. ये 2018 से 54 ज्यादा हैं. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 0.49% घट गया और पार्टी 114 से नीचे आकर 66 सीट पर सिमट गई.

सपा, बसपा, AAP और निर्दलियों का खाता नहीं खुला

चुनाव में इस बार सपा, बसपा, AAP और निर्दलियों का खाता तक नहीं खुला. मात्र एक सीट भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जीती है. कांग्रेस को एक बड़ा झटका ये लगा कि उसके लहार सीट से 7 बार के विधायक डॉ. गोविंद सिंह भाजपा के अम्बरीश शर्मा गुड्‌डू से 12,397 वोट से हार गए. इस सीट पर पहली बार भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला हुआ था. बसपा की टिकट पर उतरे गोविंद के रिश्तेदार रसाल सिंह ने कहा था- मैं भाजपा के गुड्‌डू को हराने के लिए मैदान में उतरा हूं. इस बयान से गुड्‌डू के पक्ष में माहौल बना. गुड्‌डू को पीएम मोदी के चुनावी प्रचार का सहारा भी मिला.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read