Bharat Express

Mahtari Vandana Yojana 2024: 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे हजार रुपए, PM मोदी ने किया योजना का शुभारंभ

सरकार ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत ऐसी महिलाओं को हर माह 1000 रुपये प्रदान करेगी जो विवाहित विधवा या आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से आती हैं. इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.

PM Modi Speech

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mahtari Vandana Yojana 2024: देश के सबसे ज्यादा राज्यों में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकारें हैं. पिछले साल की आखिरी तिमाही में हुए विधानसभा चुनावों में BJP ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाई और मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता को बरकरार रखा. पार्टी ने जनहित में कई लुभावनी योजनाओं का वादा किया था.

आज छत्तीसगढ़ में एक योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया. वो योजना है— महतारी वंदन योजना. यह योजना शादीशुदा महिलाओं के लिए है. इस योजना में 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं के खातों में हर महीने 1000 रुपए पहुंचाए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने इस बारे में जानकारी दी.

CM विष्णु देव साय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटी का एक और वादा पूरा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के शुभारंभ में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत आज 655 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई.

इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.

यह भी पढ़िए: पीएम मोदी ने किया एक साथ 15 एयरपोर्ट का उद्घाटन, डॉ. राजेश्‍वर सिंह बोले- अब हमारा ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प पूरा होगा

Also Read