प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Mahtari Vandana Yojana 2024: देश के सबसे ज्यादा राज्यों में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकारें हैं. पिछले साल की आखिरी तिमाही में हुए विधानसभा चुनावों में BJP ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाई और मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता को बरकरार रखा. पार्टी ने जनहित में कई लुभावनी योजनाओं का वादा किया था.
आज छत्तीसगढ़ में एक योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया. वो योजना है— महतारी वंदन योजना. यह योजना शादीशुदा महिलाओं के लिए है. इस योजना में 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं के खातों में हर महीने 1000 रुपए पहुंचाए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने इस बारे में जानकारी दी.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के शुभारंभ में शामिल हुए। pic.twitter.com/Co354wg4sD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2024
#WATCH आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटी का एक और वादा पूरा किया और छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया। अब महतारी वंदन योजना में 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं के खातों में 1000 रुपए हर महीने जाएगा: छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय https://t.co/an9qLxZSv9 pic.twitter.com/OkdTKmFUu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2024
CM विष्णु देव साय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटी का एक और वादा पूरा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के शुभारंभ में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत आज 655 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई.
इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.