Bharat Express

बाढ़-भूस्खलन से तबाह केरल के Wayanad पहुंचे PM Modi, पीड़ितों से की मुलाकात; देखें Video & PHOTOS

PM Modi Wayanad Visit: केरल के वायनाड जिले में बीते 30 जुलाई को भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोग मारे गए और दर्जनों लापता हो गए थे. शनिवार को पीएम मोदी ने वायनाड का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की.

pm modi in wayanad

वायनाड में पीड़ितों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Narendra Modi Wayanad Visit Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 अगस्त) को केरल में बाढ़-भूस्खलन से तबाह हुए वायनाड पहुंचे. कन्नूर से उड़ा उनका हेलिकॉप्टर सुबह 11:15 बजे वायनाड के ऊपर उड़ता देखा गया, इस दौरान उन्होंने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. पीड़ितों से मिलते समय पीएम मोदी भावुक हो गए.

उन्होंने X.com पर कहा— “हम इस दुखद घड़ी में वायनाड और केरल के लोगों के साथ खड़े हैं. और, हम इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन देते हैं.

pm modi in wayanad
भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से प्रभावित इलाके का मुआयना करते पीएम

पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के जिस हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे, वो कलपेट्टा में उतरा था. पीएम वहां सबसे पहले जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला गए. उस स्कूल में 582 स्टूडेंट्स थे, जिनमें से 27 भूस्खलन के दौरान लापता हो गए.

pm modi in wayanad
वायनाड में तबाह हुए स्कूल के बच्चों से मिलते पीएम

भूस्खलन से बर्बाद हुए स्कूल में पीएम मोदी ने 15 मिनट बिताए. वहां उन्होंने केरल के सीएम विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से पूछा कि कितने बच्चों ने अपने परिवार को खोया है. वे उन बच्चों के परिजनों से भी मिले.

pm modi in wayanad
आपदा से जिन लोगों के घर-बार नष्ट हो गए, उनसे पीएम ने मुलाकात की.

पीड़ितों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी कुछ इस तरह भावुक हो गए. उन्होंने वायनाडवासियों को दिलासा दी. उनसे कहा कि सरकार आपका ख्याल रखेगी. तात्कालिक रूप से सैकड़ों करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया भी करा दी गई है.

पीड़ितों को सांत्वना देते पीएम

कलपेट्टा से पीएम मोदी सड़क के रास्ते भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में गए और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.

आपदा प्रभावित इलाकों का पीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने राहत शिविरों और अस्पतालों में पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान बच्चे-बच्चियों को प्यार से दुलारा.

pm modi in wayanad

पीएम ने राहत शिविरों और अस्पताल का दौरा किया. वहां वे कई बच्चों से मिले.

pm modi in wayanad
बच्ची को दुलारते पीएम
आपदा के बाद का दृश्य. अधिकारियों ने पीएम मोदी को नुकसान के बारे में बताया.
पीएम मोदी ने हवाई सर्वे के दौरान वो जगह देखी, जहां से 30 जुलाई की रात तबाही शुरू हुई थी.
pm modi in wayanad
आपदा के बाद राहत एवं बचाव टीमों ने भारी मशीनरी के जरिए भूस्खलन से प्रभावित इलाके को समतल किया. यहां पहले घर-मकान थे.

प्रधानमंत्री के वायनाड दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार (9 अगस्त) को केरल सरकार ने पुनर्वास और राहत-बचाव के काम के लिए केंद्र से 2,000 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मांगी थी.

वायनाड में तबाही का एक दृश्य

अब प्रधानमंत्री मोदी वायनाड में केरल के सीएम पिनाराई और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जहां उन्हें हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जरूरी जानकारी दी जाएगी. पीएम के साथ वायनाड गए केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी बैठक में शामिल होंगे. शाम में मोदी कन्नूर लौटेंगे और फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read