वायनाड में पीड़ितों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
PM Narendra Modi Wayanad Visit Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 अगस्त) को केरल में बाढ़-भूस्खलन से तबाह हुए वायनाड पहुंचे. कन्नूर से उड़ा उनका हेलिकॉप्टर सुबह 11:15 बजे वायनाड के ऊपर उड़ता देखा गया, इस दौरान उन्होंने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. पीड़ितों से मिलते समय पीएम मोदी भावुक हो गए.
उन्होंने X.com पर कहा— “हम इस दुखद घड़ी में वायनाड और केरल के लोगों के साथ खड़े हैं. और, हम इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन देते हैं.
We stand with the people of Wayanad and Kerala in this tragic hour. And, we assure all possible support to overcome this challenge. pic.twitter.com/ZwJlY5I9iw
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2024
पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के जिस हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे, वो कलपेट्टा में उतरा था. पीएम वहां सबसे पहले जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला गए. उस स्कूल में 582 स्टूडेंट्स थे, जिनमें से 27 भूस्खलन के दौरान लापता हो गए.
भूस्खलन से बर्बाद हुए स्कूल में पीएम मोदी ने 15 मिनट बिताए. वहां उन्होंने केरल के सीएम विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से पूछा कि कितने बच्चों ने अपने परिवार को खोया है. वे उन बच्चों के परिजनों से भी मिले.
पीड़ितों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी कुछ इस तरह भावुक हो गए. उन्होंने वायनाडवासियों को दिलासा दी. उनसे कहा कि सरकार आपका ख्याल रखेगी. तात्कालिक रूप से सैकड़ों करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया भी करा दी गई है.
कलपेट्टा से पीएम मोदी सड़क के रास्ते भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में गए और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.
प्रधानमंत्री मोदी ने राहत शिविरों और अस्पतालों में पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान बच्चे-बच्चियों को प्यार से दुलारा.
पीएम ने राहत शिविरों और अस्पताल का दौरा किया. वहां वे कई बच्चों से मिले.
प्रधानमंत्री के वायनाड दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार (9 अगस्त) को केरल सरकार ने पुनर्वास और राहत-बचाव के काम के लिए केंद्र से 2,000 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मांगी थी.
अब प्रधानमंत्री मोदी वायनाड में केरल के सीएम पिनाराई और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जहां उन्हें हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जरूरी जानकारी दी जाएगी. पीएम के साथ वायनाड गए केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी बैठक में शामिल होंगे. शाम में मोदी कन्नूर लौटेंगे और फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
— भारत एक्सप्रेस