प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Sindhudurg Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नौसेना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुँचे. यहाँ से वह मेधा के राजकोट किले गए. जहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा इंडियन नेवी की तरफ से सिंधुदुर्ग जिले में स्थापित की गई. अनावरण के दौरान पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और फिर दोनों हाथ जोड़कर उन्हें नमन किया. इसके बाद वह सिंधुदुर्ग के तारकर्ली बीच भी गए. वहाँ उन्होंने इंडियन नेवी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने वहां संबोधन दिया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नौसेना को बधाई देते हुए कहा, “4 दिसंबर का ऐतिहासिक दिन हमें आशीर्वाद देता है. आपके लिए ही कहा गया है कि… चलो नई मिसाल हो, बढ़ो नया कमाल हो, झुको नहीं, रुको नहीं, बढ़े चलो, बढ़े चलो.” उन्होंने कहा, “अपनी विरासत पर गर्व करने की भावना के साथ मुझे एक और घोषणा करते हुए गौरव हो रहा है. भारतीय नौसेना अब अपने रैंक्स का नामकरण भारतीय परंपराओं के अनुरूप करने जा रही है. हम सशस्त्र बलों में अपनी नारीशक्ति की संख्या बढ़ाने पर भी जो दे रहे हैं.”
#WATCH सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " 4 दिसंबर का ऐतिहासिक दिन हमें आशीर्वाद देता है… आपके लिए ही कहा गया है, चलो नई मिसाल हो, बढ़ो नया कमाल हो, झुको नहीं रुको नहीं, बढ़े चलो-बढ़े चलो। मैं नौसेना परिवार के सभी सदस्यों को नेवी-डे पर विशेष रूप से बधाई… https://t.co/F7fMyVUqdi pic.twitter.com/fqunpZby7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
पीएम मोदी बोले कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर भारत औपनिवेशिक विचारों को खत्म कर रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में कहा, “ये भारत के इतिहास का वो कालखंड है जो सिर्फ 5-10 साल का नहीं, बल्कि आने वाली सदियों का भविष्य लिखने वाला है. 10 वर्ष से भी कम के कालखंड में भारत, दुनिया में 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से बढ़कर 5वें नंबर पर पहुँच गया है. अब तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.”
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग के तारकरली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, विमानों और विशेष बलों के परिचालन प्रदर्शन देखा।#NavyDay pic.twitter.com/EiQiusU2G8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
फोटो— प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग के तारकरली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, विमानों और विशेष बलों के परिचालन प्रदर्शन देखा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi witnesses operational demonstrations by Indian Navy’s ships, aircraft and special forces from Tarkarli beach, Sindhudurg in Maharashtra.#NavyDay2023 pic.twitter.com/PYtR4AuwC9
— ANI (@ANI) December 4, 2023
#WATCH सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नौसेना दिवस 2023' समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/8WjzmVER2l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
#WATCH सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/pmobeCdGWp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में कहा, “आज का भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य तय कर रहा है और उसे पाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा रहा है. भारत के पास इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ी ताकत है. ये ताकत 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास की है.”
#WATCH सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना दिवस 2023 समारोह में कहा, "…छत्रपति शिवाजी महाराज हों या उनके द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग पर आगे बढ़ रहे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों में नौसेना पर ध्यान देते हुए अपने राष्ट्र और समाज को सुरक्षित रखने… pic.twitter.com/A1lJYrELfj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
#WATCH | Sindhudurg, Maharashtra: At the 'Navy Day 2023' celebrations, PM Modi says, "India's power of the sea is thousands of years old… There was a time when ships from more than 80 countries used to anchor at Surat Port. The Chola Empire used this power to expand business in… pic.twitter.com/4kZOQpMfUS
— ANI (@ANI) December 4, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना दिवस 2023 समारोह में कहा, “…छत्रपति शिवाजी महाराज हों या उनके द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग पर आगे बढ़ रहे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों में नौसेना पर ध्यान देते हुए अपने राष्ट्र और समाज को सुरक्षित रखने का प्रयास देखा जा सकता है. महज़ एक दशक पहले तक ये माना जाता था कि देश जो भी धमकियां झेल रहा है वह सिर्फ भूमि आधारित है. नौसेना का इतना महत्व नहीं समझा जाता था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जब आए तो उन्होंने इस सीमित सोच से ऊपर उठकर नौसेना पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.