Bharat Express

‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो? नीतीश कुमार जैसा हो’ ​दिल्ली में जदयू अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाए ऐसे नारे

JDU Meeting in Delhi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में जदयू कार्यालय के बाहर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इसके बाद से ही वहां नारेबाजी हो रही है.

Bihar nitish kumar

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार बने हैं.

Bihar JDU Politics: बिहार की सत्तारूढ़ सियासी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बन गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ऐसा हुआ. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, खुद नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया.

नीतीश कुमार के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकर्ताओं ने ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो?’ ‘नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाए. उनका वीडियो सामने आया है. वहीं, बैठक से पहले कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर पोस्टर लगाए गए. जिनमें लिखा गया, ‘गठबंधन को अगर जीत चाहिए तो चेहरा नीतीश चाहिए’.

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि आज दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इसे लेकर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 3 बजे तक चली. जब नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हुआ तो जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और नीतीश का नाम ले-लेकर नारे लगाए.

nitish kumar

इससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है.

यह भी पढ़िए: ललन सिंह ने दिया JDU अध्यक्ष पद से इस्तीफा, अब CM नीतीश कुमार संभालेंगे पार्टी की कमान

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read