Bharat Express

कौन हैं संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा में घुसे दो युवक? जानिए किस सांसद के पास पर हुए अंदर दाखिल

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर आज सदन में कंपकंपाने वाली घटना हुई. दो युवक अचानक संसद में पहुंचे और लोकसभा में कूद गए. तब लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी. उन्होंने विषैला धुआं छोड़ा.

22nd anniversary of terrorist attack

विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक संसद में घुसे और विषैली गैस छोड़ी

Parliament Security Breach: संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर आज सदन में कंपकंपाने वाली घटना हुई है. संसद में विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए. वहां पहुंचते ही युवकों ने जूते में कुछ स्प्रे छिपा रखा था. उसे निकालकर स्प्रे किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा. संसद में मौजूद मीडियाकर्मियों ने वो सारी घटना कैमरे में कैद कर ली, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए.

अब सवाल उठ रहा है कि संसद में घुसकर लोकसभा के अंदर में कूदने वाले दोनों युवक कौन थे? अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यह पता चला है कि दोनों युवकों के अंदर दाखिल होने के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे. वे दोनों युवक तभी बसपा सांसद मलूक नगर की सीट के पास पहुंच गए. जहां स्प्रे करते युवकों को मलूक नागर सहित कई सांसदों ने पकड़ा. उन्हें पीट दिया. कुछ देर में युवकों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया.

यह भी पढ़िए: पाकिस्तान में अपने ही बने जान के दुश्मन, आत्मघाती ब्लास्ट कर 23 फौजी मारे, मिलिट्री पोस्ट तबाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक युवक का नाम सागर शर्मा और दूसरे का नाम मनोरंजन डी है. सांसद दानिश अली ने बताया कि सदन में कूदने वाले युवक एक सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे. वो सांसद हैं- प्रताप सिम्हा. उन युवकों से इन्हीं के नाम का विजिटर पास बरामद हुआ है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read