Bharat Express

चाय पर चर्चा और UPI से खर्चा: PM मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति को गुलाबी नगरी में पिलाई चाय, पेमेंट फोन से किया VIDEO

Chai Pe Charcha UPI se Kharcha: जयपुर में पीएम मोदी के साथ चाय पीते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तस्‍वीरें वायरल हो गई हैं. इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की राजकीय यात्रा पर आए हैं. देखें तस्‍वीरें-

PM Modi Emmanuel Macron

जयपुर में पीएम मोदी के साथ चाय पीते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

Emmanuel Macron Visit India: भारत की राजकीय यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पीएम मोदी ने राजस्‍थानी चाय पिलाई. दोनों ने आज गुलाबी नगरी जयपुर के पर्यटन-स्‍थलों का दीदार किया. यहां जंतर-मंतर पर उनकी पहली मुलाकात हुई. फिर रोड शो भी किया. उसके बाद रात में दोनों देशों के शीर्ष नेता चाय पर चर्चा करते नजर आए.

यहां एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कैसे पीएम मोदी के साथ जयपुर में एक टी-स्‍टॉल पर चाय पी रहे हैं. चाय पीने के बाद पीएम मोदी ने खुद चाय का पेमेंट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी फोन से ही चाय का पेमेंट करते हैं.

चाय पर चर्चा और यूपीआई से खर्चा क्यों

मैक्रों के साथ इस तरह चाय पर चर्चा और फिर यूपीआई से पेमेंट करना यह दर्शाता है कि भारत आज डिजिटल पेमेंट में दुनिया के बाकी देशों से बहुत आगे जा चुका है. यहां पर दुनिया के किसी भी देश से ज्‍यादा यूपीआई के यूजर हैं. दुनिया के बहुत-से देशों में अभी ये सुविधा है ही नहीं. पीएम मोदी ने कैशलैस इकोनॉमी के सपने को साकार करने की दिशा में बडा फैसला लिया था.

PM Modi Emmanuel Macron

दोनों नेताओं ने गुलाबी नगरी में रोड शो किया

बता दें कि इमैनुएल मैक्रों का आज शाम को जयपुर में स्वागत राजस्थानी तौर-तरीकों से किया गया. पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की. पहली मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. फिर दोनों नेताओं ने गुलाबी नगरी में रोड शो किया. अब रामबाग होटल में दोनों देशों के इन नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा होगी. पता चला है कि मैक्रों रात में ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कल सुबह वो दिल्‍ली में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड देख सकते हैं.

यह भी पढिए- PM Modi Macron In Jaipur: PM मोदी ने जंतर-मंतर पर की फ्रांसिसी राष्‍ट्रपति की आगवानी, जयपुर में रोड शो

Bharat Express Live

Also Read

Latest