जयपुर में पीएम मोदी के साथ चाय पीते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
Emmanuel Macron Visit India: भारत की राजकीय यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पीएम मोदी ने राजस्थानी चाय पिलाई. दोनों ने आज गुलाबी नगरी जयपुर के पर्यटन-स्थलों का दीदार किया. यहां जंतर-मंतर पर उनकी पहली मुलाकात हुई. फिर रोड शो भी किया. उसके बाद रात में दोनों देशों के शीर्ष नेता चाय पर चर्चा करते नजर आए.
यहां एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कैसे पीएम मोदी के साथ जयपुर में एक टी-स्टॉल पर चाय पी रहे हैं. चाय पीने के बाद पीएम मोदी ने खुद चाय का पेमेंट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी फोन से ही चाय का पेमेंट करते हैं.
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron visited a tea stall and interacted with each other over a cup of tea, in Jaipur.
French President Emmanuel Macron used UPI to make a payment. pic.twitter.com/KxBNiLPFdg
— ANI (@ANI) January 25, 2024
चाय पर चर्चा और यूपीआई से खर्चा क्यों
मैक्रों के साथ इस तरह चाय पर चर्चा और फिर यूपीआई से पेमेंट करना यह दर्शाता है कि भारत आज डिजिटल पेमेंट में दुनिया के बाकी देशों से बहुत आगे जा चुका है. यहां पर दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा यूपीआई के यूजर हैं. दुनिया के बहुत-से देशों में अभी ये सुविधा है ही नहीं. पीएम मोदी ने कैशलैस इकोनॉमी के सपने को साकार करने की दिशा में बडा फैसला लिया था.
दोनों नेताओं ने गुलाबी नगरी में रोड शो किया
बता दें कि इमैनुएल मैक्रों का आज शाम को जयपुर में स्वागत राजस्थानी तौर-तरीकों से किया गया. पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की. पहली मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. फिर दोनों नेताओं ने गुलाबी नगरी में रोड शो किया. अब रामबाग होटल में दोनों देशों के इन नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा होगी. पता चला है कि मैक्रों रात में ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कल सुबह वो दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड देख सकते हैं.
यह भी पढिए- PM Modi Macron In Jaipur: PM मोदी ने जंतर-मंतर पर की फ्रांसिसी राष्ट्रपति की आगवानी, जयपुर में रोड शो
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.