Bharat Express

Asaduddin Owaisi: PM मोदी और RSS को लोगों की जिंदगी की चिंता नहीं, सिर्फ अपनी छवि की फिक्र, ओवैसी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बोला हमला

Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और बीरेन सिंह या निचले स्तर का कोई भी संघी हो, उसे भारत के लोगों से मतलब नहीं, ऐसे में भारत की छवि की ज्यादा चिंता होती है.

Asad-Owaisi

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो फाइल)

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर पूरा विपक्ष सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी चुप्पी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. वहीं इस मामले पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरएसएस और पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी और बीरेन सिंह या निचले स्तर का कोई भी संघी हो, उसे भारत के लोगों से मतलब नहीं, ऐसे में भारत की छवि की ज्यादा चिंता होती है. उन्होंने मणिपुर के सीएम के बयान संदर्भ यह बात कही है.

हैदराबाद सांसद ने आगे कहा, वे (BJP) चाहते हैं कि हम उनकी विफलताओं पर सवाल उठाने के लिए खुद को दोषी मानें. उनकी असफलताओं से हमारा नाम खराब होता है, न कि हमारे सवाल पूछने से. मानवीय गरिमा सम्राट के लिए किसी कथित शर्मिंदगी से बड़ी नहीं है.”

सीएम के बयान को किया शेयर

असदुद्दीन ओवैसी ने एक अखबार में छपे सीएम एन बीरेन सिंह के बयान को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वीडियो के सामने आने से प्रदेश की छवि खराब हुई है, उन्होंने वीडियो की निंदा करते हुए राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमें निंदा करने की जरुरत है, क्योंकि यहां के लोग मां-बहनों का बड़ा सम्मान करते हैं, महिलाओं को अपनी मां मानते हैं, लेकिन उपद्रवियों ने ऐसा काम कर दिया है कि हमारी छवि खराब हो रही है, इस पहाड़ से लेकर घाटी तक, जहां भी हम हैं, इसकी निंदा करेंगे. जो लोग इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Manipur Video: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले वीडियो पर भड़की भीड़, मुख्य आरोपी के घर को लगाई आग

FIR के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

मणिपुर में दो महिलाओं को निवस्त्र कर परेड कराने का वीडियो सामने आया था, जिसने दो कुकी महिलाओं के साथ हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर दिया. जब इस मामले की जांच हुई तो पता कि यह घटना 4 मई की है. हालांकि तब इंटरनेट बंद होने की वजह से यह वीडियो सामने नहीं आ पाया था. वहीं पीड़ित महिला ने 18 मई को थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. उसके बाद भी पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. जब इसका वीडियो सामने आया है तो लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अब तक सरकार कहां थी. ?

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read