Lakhpati Didi Sammelan In Jalgaon Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने स्व-सहायता समूहों को 5 हजार करोड़ रुपये का लोन जारी किया. साथ ही 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट भी दिया. इस दौरान वहां हजारों महिलाएं उपस्थित थीं. पीएम मोदी ने नारी शक्ति की सराहना की.
जलगांव में पीएम मोदी ने देशभर में हो रही रेप की घटनाओं पर भी चिंता जताई. कोलकाता में महिला डॉक्टर, बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण समेत देशभर में हो रही घटनाओं का बिना नाम लिए उन्होंने कहा- ‘आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है.’
‘हमारी योजना से लाखों बहनें लखपति बन सकेंगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव में कहा— ‘आज यहां लखपति दीदी का महासम्मेलन हो रहा है. मेरी सभी लाड़की बहन यहां बड़ी संख्या में आई हैं. यहां से देशभर की सखियों के लिए राशि जारी की गई है. जो पैसा जारी किया गया है, उस पैसे से लाखों बहनों को लखपति बनाने में मदद मिलेगी.’
‘पोलैंड की राजधानी में मुझे महाराष्ट्र के दर्शन हुए’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आप सभी में मुझे महाराष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति के दर्शन होते हैं. महाराष्ट्र के संस्कार दुनिया भर में फैले हैं. मैं हाल ही यूरोप के देश पोलैंड से लौटा हूं. वहां भी मुझे महाराष्ट्र के दर्शन हुए. पोलैंड के लोग महाराष्ट्र के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं. यहां बैठकर आप इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं. वहां की राजधानी में एक कोल्हापुर मेमोरियल है. वहां के लोगों ने कोल्हापुर के लोगों की सेवा के लिए इसे बनाया है.’
हमें महाराष्ट्र का नाम दुनिया में और ऊंचा करना है: PM
पीएम ने लखपति दीदी के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा— ‘आप में से कुछ लोगों को पता होगा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पोलैंड की हजारों माताओं और बच्चों को कोल्हापुर के राज परिवार ने शरण दी थी. जब वहां मैं महाराष्ट्र के लोगों की प्रशंसा सुन रहा था तो मेरा माथा गर्व से ऊंचा हो रहा था. हमें ऐसे ही महाराष्ट्र का विकास करके राज्य का नाम पूरी दुनिया में और ऊंचा करना है.’
2,500 करोड़ का फंड और 5,000 करोड़ का लोन जारी
पीएम मोदी ने लखपति दीदी सम्मेलन में 2,500 करोड़ रुपए का एक रिवॉल्विंग फंड भी जारी किया. इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये का बैंक लोन भी जारी किया, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्यों को फायदा होगा.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.