अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) की बैठक
PM Modi Meeting of ANRF: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवगठित ‘अनुसंधान’ नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) की पहली जनरल बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के गठन के बाद मंगलवार, 10 सितंबर को एएनआरएफ के जनरल बोर्ड की यह पहली बैठक हुई है. न्यूज एजेंसी ने बैठक के विजुएल जारी किए. पीएम मोदी बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों को निर्देश देते दिखाई दिए.
#Watch | PM @narendramodi is chairing The First General Board meeting of the newly formed Anusandhan National Research Foundation (ANRF)#ANRF pic.twitter.com/WhMuPsZuam
— DD News (@DDNewslive) September 10, 2024
बता दें कि अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) की स्थापना अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ)-2023 अधिनियम के तहत की गई थी. एएनआरएफ का उद्देश्य देश में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) को विकसित करना और बढ़ावा देना है. इसका मकसद भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, शोध संस्थानों और आरएंडडी प्रयोगशालाओं में अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति को भी बढ़ावा देना है.
देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा
एएनआरएफ राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के अनुसार, देश में वैज्ञानिक अनुसंधान की उच्च-स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करने के लिए एक शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करेगा. एएनआरएफ की स्थापना के साथ, 2008 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) को एएनआरएफ में शामिल कर लिया गया है.
एएनआरएफ उद्योग, शिक्षा जगत और सरकारी विभागों और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा और वैज्ञानिक और लाइन मंत्रालयों के अलावा उद्योगों और राज्य सरकारों की भागीदारी और योगदान के लिए एक इंटरफेस सिस्टम तैयार करेगा.
— भारत एक्सप्रेस