प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो ट्विटर)
Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को ओडिशा को बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रदेश में पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया बताया है कि “18 मई ओडिशा के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी.”
वंदे भारत एक्सप्रेस से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यह हाई-स्पीड ट्रेन यात्रियों को तेज अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों से गुजरेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे. ये बदलाव स्टेशन रेल यात्रियों के लिए एक सुखद और बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करते हुए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ें- 2024 से पहले मजबूत स्थिति में आने की कोशिश में कांग्रेस! कर्नाटक के बाद पायलट-गहलोत का विवाद सुलझाएगा आलाकमान
वहीं पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि “प्रधानमंत्री ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को समर्पित करेंगे. इससे परिचालन और रखरखाव की लागत कम होगी और आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी.”
रेल परिवहन की बढ़ती मांग होगी पूरी
इन परियोजनाओं का उद्देश्य ओडिशा में रेल परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करना है, जो मुख्य रूप से राज्य में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों के तेजी से विकास से प्रेरित है. वे मौजूदा रेल मार्गों पर भीड़भाड़ को भी कम करेंगे, माल और यात्रियों दोनों के सुचारू और अधिक कुशल आवागमन को सुनिश्चित करेंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.