Bharat Express

PM Vishwakarma Yojana: ‘जब बैंक आपकी गारंटी नहीं मानता है तो मोदी गारंटी देता है’, विश्वकर्मा जयंती पर यशोभूमि एक्सपो में बोले पीएम

PM Modi News: आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अपने विश्वकर्मा भाई-बहनों का सम्मान बढ़ाने, उनका सामर्थ्य बढ़ाने और उनकी समृद्धि बढ़ाने के लिए एक सहयोगी बनकर आगे आई है.

PM Modi delhi

पीएम मोदी.

PM Vishwakarma yojana : आज (17 सितंबर) विश्वकर्मा जयंती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. इस मौके पर आज उन्होंने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च की है. इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा. इसके लिए 13 हजार करोड़ का आउटले (फंड) बनाया जाएगा. ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा,’जब बैंक विश्वकर्मा साथियों की गारंटी नहीं मानता है तो आपकी गारंटी मोदी देता है.’ पीएम ने विश्वकर्मा साथियों को ट्रेनिंग, टेक्नॉलजी और टूल्स का मंत्र दिया. उन्होंने कहा- ‘अब सरकार आपकी मार्केटिंग भी करेगी.’

pm-narendra-modi-1

राजधानी दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न कलाकारों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरित किए. पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आज एक नई योजना ‘पीएम विश्वकर्मा’ लॉन्च की है.

पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण

अपने संबोधन में पीएम मोदी कहा, “आज भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आरंभ हो रहा है. हाथ के हुनर से, औजारों से, परंपरागत रूप से काम करने वाले लाखों कारीगारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण बनकर आ रही है. इसके साथ ही देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर ‘यशोभूमि’ भी मिला है.” पीएम ने कहा कि हमारी सरकार अपने विश्वकर्मा भाई-बहनों का सम्मान बढ़ाने, उनका सामर्थ्य बढ़ाने और उनकी समृद्धि बढ़ाने के लिए एक सहयोगी बनकर आगे आई है.

पीएम मोदी ने कहा, “आजकल हम देखते हैं कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट बनाने के लिए अपना काम दूसरी छोटी-छोटी कंपनियों को देती हैं. ये विश्व में एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है. आउटसोर्सिंग का काम भी हमारे विश्वकर्मा साथियों के पास आए, आप बड़ी सप्लाई चेन का हिस्सा बनें. हम इसके लिए आपको तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे भारत मंडपम को लेकर दुनिया भर में चर्चा हुई है. ये इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर-यशोभूमि इस परंपरा को और भव्यता से आगे बढ़ा रहा है.”

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि भारत मंडपम हो या यशोभूमि ये भारत की भव्यता और भारत की श्रेष्ठता का प्रतीक बनेंगे…भारत अब रूकने वाला नहीं है. हमें चलता रहना है. नए लक्ष्य बनाते रहना है और उन्हें पाकर ही चैन से बैठना है.”

इन 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को होगा योजना का फायदा

1. कारपेंटर (बढ़ई)
2. नाव बनाने वाले
3. अस्त्र बनाने वाले
4. लोहार
5. ताला बनाने वाले (मरम्मतकार)
6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
6. सुनार
7. कुम्हार
8. मूर्तिकार
9. मोची
10. राज मिस्त्री
11. टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
12. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
13. नाई
14. मालाकार
16. धोबी
17. दर्जी
18. मछली का जाल बनाने वाले

— भारत एक्सप्रेस

Also Read