Bharat Express

Rajasthan Election: आचार संहिता के बाद से 600 करोड़ से ज्यादा का कैश, शराब और अन्य सामान बरामद

Election Commission: राजस्थान में मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. बता दें कि प्रदेश 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Election Commission

चुनाव आयोग

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश में करोड़ों रुपये का कैश बरामद किया गया है. इसके अलावा शराब और अन्य सामग्री जब्त की गई है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि राजस्थान में कुल करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और फ्री में दिये जाने वाले सामान को जब्त किया गया है. हमने इसके लिए खास तैयारी की थी. हमने चुनाव में धन-बल का दुरुपयोग रोकने के लिए के लिए कई तरह की कोशिशें की गई थीं.

राजस्थान में मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. बता दें कि प्रदेश 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पिछले साल की तुलना में अधिक मिला धन

बता दें कि चुनाव की तैयारियों को देखते हुए 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देश पर एफएस, एसएसटी एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों को तैनात कर दिया गया था. इसके बाद से लगातार जांच और निगरानी के चलते प्रदेश में 692.36 करोड़ रुपए की अवैध नकदी, शराब और अन्य सामग्री जब्त की गई. आयोग ने बताया कि यह आकंड़े पिछले साल  2018 के चुनाव की तुलना में 970 प्रतिशत अधिक हैं. इसमें नकदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातु और मुफ्त में दिया जाने वाले अन्य सामान की जब्ती में वृद्धि देखी गई है.

यह भी पढ़ें- Telangana Election 2023: “राहुल गांधी यहां आकर बिरयानी और पान खाते हैं”, KCR की बेटी ने कांग्रेस पर बोला हमला

आमजन ने दर्ज कराई शिकायत

अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आगे बताया कि सी-विजिल एप का व्यापक स्तर पर उपयोग करते हुए आम लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई थीं. इनमें से अधिकांश का 100 मिनट के नियत समय में निस्तारण किया गया. शनिवार सुबह 11 बजे तक 20 हजार 298 शिकायतें मिलीं. इनमें से 20 हजार 245 का निस्तारण किया गया. जबकि बाकि शिकायतों का निस्तारण पर काम चल रहा है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read