राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो फाइल)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने अपने 56 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने इस सूची में ज्यादातर अपने मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा है. वहीं पुराने उम्मीदवारों को टिकट काटे गए हैं. जिसमें गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से टिकट दिया गया है. गौरव वल्लभ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. इसके अलावा जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को सिवाना सीट से टिकट दिया गया. यह टिकट राहुल गांधी के कोटे का माना जा रहा है.
बता दें कि कांग्रेस ने आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. हालांकि इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद नहीं थे. CEC की बैठक के बाद कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए इस सूची को जारी किया है.
पार्टी ने तीन सूचियों में 96 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे
कांग्रेस ने इससे पहले तीन लिस्ट जारी की थी. 21 अक्टूबर को पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इसके बाद पार्टी ने 22 अक्टबूर को ही दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 44 उम्मीदवारों का नाम था. वहीं फिर तीसरी सूची जारी की, जिसमें 19 प्रत्याशियों का नाम था. इस तरह कांग्रेस ने 96 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी.
चौथी लिस्ट के बाद अब तक 152 उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस की चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों की सूची के साथ ही अब तक 152 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही बाकी के उम्मदीवारों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस ने आज CEC की बैठक के इस लिस्ट को जारी किया है.
राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
गौरव वल्लभ उदयपुर से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/JD1F7qTGhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
– भारत एक्सप्रेस