Bharat Express

Rajasthan: CM के नाम की चर्चा के बीच दिल्ली क्यों पहुंची वसुंधरा राजे? BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा

Rajasthan CM: राजस्थान में सीएम के नाम की चर्चा के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची हैं.

vasundhara raje

वंसुधरा राजे सिंधिया (फाइल फोटो)

Rajasthan CM News: राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में सीएम के नाम को लेकर सियासी उठापटक जारी है. आज प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधराजे दिल्ली पहुंची हैं. इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वह फिर से प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. वहीं अब राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सी.पी जोशी ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जीत के प्रदेश के करीब 80 से 90 उनसे मुलाकत कर चुके हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि वसुंधारे राजे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को शुभकामनाएं देने के लिए वहां गई हैं. यह स्वाभाविक प्रक्रिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी विधायक को जयपुर आने के लिए फोन नहीं किया गया है.

पार्टी ने वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया

सी.पी जोशी ने आगे कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्व जो करेगा प्रदेश हित में करेगा. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. जीत के बाद विधायक देव दर्शन के लिए जा रहे हैं फिर प्रदेश कार्यालय आ रहे हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से तलब किया गया है. वह नड्डा के घर पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: बाबा बालकनाथ ने दिया सांसद पद से इस्तीफा, अब बन सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री!

जयपुर में 40 विधायकों के साथ की थी मुलाकात

वसुंधरा राजे के सीएम बनने के कयास इस बात से भी लगाए जा रहे है कि चुनाव में जीत के बाद जयपुर में 40 विधायकों ने उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद पार्टी आलाकमान ने भी उनसे संपर्क साधा था. वहीं तब बताया गया कि पार्टी ने उनसे विधायकों के साथ हुई बातचीत के पूछा था. इसके वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन माना गया था. वहीं जब इस वसुंधरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के अनुशासन के बारे में पता हैं और वो पार्टी अनुशासन का पालन करती हैं. वह पार्टी के खिलाफ कुछ भी नहीं करेंगी.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read