Bharat Express

Ranchi: धीरज साहू के खिलाफ BJP का एक दिवसीय धरना, सी.पी सिंह बोले- कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार

धरना प्रदर्शन करने के बाद विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस सांसद के यहां इस तरह से अकूत संपत्ति का मिलना यह बताता है की पूरी पार्टी का हाल यही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही भ्रष्टाचार है

बीजेपी का धरना प्रदर्शन

Jharkhand: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग की रेड के दौरान 300 करोड़ से ऊपर की राशि को बरामद किया है. इसके अलावा अकूत संपत्तियों के बारे में भी पता चला है. अब इस मामले में झारखंड प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया है. धरने का नेतृत्व रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी सिंह ने किया.

धरना प्रदर्शन करने के बाद विधायक ने कहा कि कांग्रेस सांसद के यहां इस तरह से अकूत संपत्ति का मिलना यह बताता है की पूरी पार्टी का हाल यही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही भ्रष्टाचार है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार इन भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई का हिसाब ले रही है और लेती रहेगी. उन्होंने कहा कि एजेंसियों को चाहिए कि राज्य सरकार के मंत्रियों का भी काला चिट्ठा जनता के सामने लाएं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read