गुरुग्राम में दिल दहलाने वाली वारदात
Gurugram Murder Case: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक लगातार अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था. यहां तक कि उन दोनों की सगाई भी हो गयी थी, लेकिन प्रेमिका के घरवाले शादी के खिलाफ थे इसलिए सगाई टूट गई और आरोपी उसके बावजूद भी लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था. हालांकि लड़की ने शादी करने से मना कर दिया.
फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. पूरा मामला गुरुग्राम के मोलाहेड़ा इलाके का है, घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में ?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी लड़के पर किस तरह ले आक्रोशित था. वह वीडियो में पहले युवती के पास जाता है. इस दौरान दोनों के बीच में काफी बहस होती है. युवती घटना के समय एक और महिला के साथ थी. इसी बीच आरोपी ने युवती को चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला. दूसरी महिला उसे रोकने की पूरी कोशिश करती दिखती है, लेकिन वह लड़की को बचा नहीं पाती. जब तक युवती खून से लथपथ होकर गिर नहीं जाती, आरोपी चाकू को पकड़े रहता है. इसके बाद दूसरी महिला आरोपी को वहां से निकाल लेती है. इसी वहां भीड़ भी इकठ्ठी हो जाती है और आरोपी को घेरने लगते हैं.
इस घटना का यह वीडियो देखकर एक बार फिर दिल्ली के साक्षी मर्डर केस की याद आ गयी. जहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को चाकुओं से बेरहमी से गोदकर मार डाला था. इस घटना ने पूरी दिल्ली को सकते में डाल दिया था.
गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को चाकू मार की हत्या…युवती के परिजनों ने आरोपी को मौके से पकड़ किया पुलिस के हवाले…शादी से मना करने पर लड़की को चाकुओं से गोद कर मार डाला#VIDEOVIRAL@DC_Gurugram @mlkhattar @anilvijminister pic.twitter.com/XVeIggPR8Z
— Amit Singh (@KR_AMIT007) July 10, 2023
यूपी के रहने वाले थे युवक-युवती
पुलिस ने बताया कि युवती की चाकुओं से मौके पर ही मौत हो गई। लाश पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी और युवती दोनों उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं. युवती घरेलू सहायिका का काम करती थी. दोनों चार महीने तक रिलेशनशिप में थे. इसी बात ने आरोपी को परेशान कर रखा था. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.