जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो फाइल)
Satyapal Malik: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बीते दिनों इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. जिसके कुछ ही दिन के बाद अब सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर उनको समन भेज दिया है. पूर्व राज्यपाल को समन भेजने पर देश में सियासी बवाल खड़ा हो गया. कई विपक्षी पार्टियों ने इस मामले पर सरकार को घेरना शुरू दिया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
वहीं सीबीआई के समन पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि “मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं. शायद, इसलिए बुलावा आया है. मैं किसान का बेटा हूं, घबराऊंगा नहीं. सच्चाई के साथ खड़ा हूं. बता दें वह सीबीआई के सामने 27 और 29 अप्रैल को पेश होंगे.”
कांग्रेस ने क्या कहा ?
सत्यपाल मलिक के मामले पर कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा, “आखिरकार पीएम मोदी से रहा नहीं गया. सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी. अब सीबीआई ने मलिक को बुलाया है. ये तो होना ही था. एक चीज और होगी… गोदी मीडिया अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए.”
आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया।
सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है।
ये तो होना ही था।
एक चीज और होगी… 'गोदी मीडिया' अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए।
— Congress (@INCIndia) April 21, 2023
यह भी पढ़ें- Weather Update Today: देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का अपडेट
आप ने भी बोला सरकार पर हमला
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, “पूरा देश आपके साथ है. खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है. जब-जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया. वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है. वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ो सर. गर्व है आप पर.”
पूरा देश आपके साथ है। ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है। जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है। वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर। Proud of u https://t.co/FBCZVTERan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2023
ज्यादा से ज्यादा मुझे जेल देंगे
सत्यपाल मलिक ने अपने इंटरव्यू के दौरान सीधे मोदी सरकार पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमला को लेकर सरकार की तरफ से लापरवाही बरती गयी. वहीं जब उनसे कहा गया कि आप सीधे आरोप लगा रहे है तो आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस पर उन्होंने कहा था कि अधिक से अधिक यही होगा कि मुझे जेल में डाल दिया जाएगा- मैं उसके लिए भी तैयार हूं।’ वैसे यह बात बिलकुल सही है कि श्री मलिक अपने पद पर कार्यरत होते हुए भी कई बार सरकार से खुलकर पंगा लेते रहे हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.