आजमगढ़ की महिला ने अधिकारियों के सामने दिया शपथ पत्र
UP News: एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya), आलोक मौर्य (Alok Maurya) और मनीष दुबे ( Manish Dubey) मामले में लगातार नए-नए सबूत सामने आ रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार चल रहा है. ऐसे में एसडीएम ज्योति मौर्य के द्वारा अपने पति आलोक मौर्य को दिए गए धोखे का असर अब सामाजिक स्तर पर भी दिखने लगा है, जहां अभी ये खबरें सामने आयी थीं कि प्रयागराज में जिन पत्नियों को उनके पति, परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे थे उन सभी ने अपने पत्नियों को वापस बुला लिया है.
वहीं अब एक नया मामला सामने आया हैं जिनमें जो पत्नियां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाह रही हैं और जिनके सामने एसडीएम ज्योति मौर्य के प्रकरण के चलते समस्याएं आ रही हैं तो वे अब शपथ पत्र देने का काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- विपक्ष के मंच से अटकलों को विराम देंगे जयंत चौधरी, कम होगी सपा की टेंशन!
अधिकारियों के सामने पत्नी ने दिया शपथ पत्र
जी हां एसडीएम ज्योति मौर्य के द्वारा अपने पति आलोक मौर्य को दिए गए धोखे के बाद वह पत्नियां जो प्रतियोगी परीक्षाएं करना चाह रही हैं लेकिन पति का भरोसा न जीत पाने के कारण अब उनको शपथ पत्र देना पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया आजमगढ़ का सामने आया है जहां पर पत्नी ने अपने पति को सक्षम अधिकारियों के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा है कि, “मेरे पति मुझे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज भेज रहे हैं और मैं अपने पति को कभी धोखा नहीं दूंगी और नौकरी पाने के बाद मैं अपने पति को नहीं छोडूंगी”.
उन्होंने आगे कहा कि, “अगर ऐसा होता है तो मैं 1 करोड़ रुपए जुर्माने के तौर पर दूंगी. साफ है एसडीएम ज्योति मौर्या के द्वारा किए गए इस कृत के बाद अब उन सभी महिलाओं के लिए समस्या खड़ी हो गई है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती हैं लेकिन अब पतियों का विश्वास जीत पाना भी पत्नियों के लिए एक बड़ी समस्या हो गई है”.
– भारत एक्सप्रेस