Bharat Express

अडानी से फिर मिले शरद पवार, I.N.D.I.A. गठबंधन पर BJP ने उठाया सवाल- राहुल गांधी अब चुप क्यों हैं

Political news: इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टी एनसीपी के चीफ शरद पवार और उद्योगपति अडानी की मुलाकात से सियासी गलियारे में घमासान मच गया है. शरद पवार अहमदाबाद में एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां वह अडानी के साथ रिबन काटते दिखे. अडानी से मुलाकात की उनकी तस्वीर खूब चर्चा में है.

sharad pawar gautam adani

एनसीपी चीफ शरद पवार और उद्योगपति अडानी की मुलाकात

Pawar-Adani Meet: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी के साथ नजर आए. उन्होंने अहमदाबाद में शनिवार 23 सितंबर को गौतम अडानी से मुलाकात की. यह मौका था भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन का, जहां कई नामचीन शख्सियत पहुंची थीं. इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शरद पवार गौतम अडानी के घर और ऑफिस भी गए.

इससे पहले भी शरद पवार कई दफा उद्योगपति गौतम अडानी के साथ देखे गए हैं. इतना ही नहीं, अडानी भी शरद पवार के घर सिल्वर ओक गए थे. हालिया मुलाकात की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर आई तो लोगों में चर्चा होने लगीं. बहुत-से लोगों के मन ये सवाल उठ रहा होगा ​कि शरद पवार कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं..और कांग्रेस अडानी का नाम ले-लेकर भाजपा को चुनौती दे रही है. ऐसे में आखिर शरद पवार भला क्यों बार-बार अडानी से मिल रहे हैं.

Sharad Pawar

वायरल हो रही अडानी से मिलते पवार की तस्‍वीर
अडानी से मिलते शरद पवार की तस्वीर को देखकर भाजपा नेता और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने भी सवाल उठाए हैं. इस तस्वीर को लेकर अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा- ‘राहुल गांधी और शरद पवार के बीच दरार इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकती. I.N.D.I.A. गठबंधन कई मोर्चों पर टूट रहा है.’

यह भी पढ़िए: “इंदिरा गांधी का आवास भारत सरकार को लौटा दिया जाए”, नई संसद को ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’ बताने पर भड़के गिरिराज सिंह

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- सुविधा की राजनीति
इसी प्रकार असम के सीएम और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने अडानी से मिलते शरद पवार की तस्वीर पर सवाल उठाते हुए पूछा- “आखिर राहुल गांधी चुप क्यों हैं, जब शरद पवार बार-बार अडानी से मिलते हैं? हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि शरद पवार अडानी से मिल रहे हैं तो राहुल गांधी और कांग्रेस की चुप्पी सवाल खड़े करती है. यह सुविधा की राजनीति है, ब्लैकमेलिंग है.’

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read