Bharat Express

‘मैं मध्य प्रदेश के साथ-साथ केंद्र में भी सक्रिय रहूंगा, BJP जो भी भूमिका तय करेगी मुझे मंजूर है’, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान VIDEO

Shivraj Singh Chauhan News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी काम करने पर सहमति जताई.

Shivraj Singh Chouhan

फोटो— भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने अपने पॉलिटिकल फ्यूचर से जुड़े सवालों पर बात की. शिवराज ने कहा, “BJP के एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, मैं वही काम करूंगा.”

शिवराज सिंह चौहान BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात के बाद मंगलवार, 19 दिसंबर को कहा— “मैं राज्य (मध्य प्रदेश) के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा. यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे.”

Shivraj Singh Chouhan met JP Nadda

इससे पहले माना जा रहा था कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश छोड़कर दिल्ली नहीं जाएंगे. उन्होंने अपने बयानों में इसके संकेत दिए थे. पार्टी नेतृत्व ने उन्हें फिर से मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री न बनाने का फैसला लिया और उनके बजाए मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया. शिवराज समर्थकों को इससे ठेस पहुंची. ​भाजपा के विधायक दल की बैठक के उपरांत शिवराज जब महिलाओं के बीच नजर आए तो महिलाओं ने उनकी सराहना की और उनके फिर से मुख्यमंत्री न बनने पर रोने लगीं. तब शिवराज ने कहा था— “मर भी जाउूं तो भी अपने लिए कुछ नहीं मांगूंगा.”

आज वह शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में नजर आए तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. तब शिवराज बोले— जो पार्टी तय करेगी..वही काम हम करेंगे.

यह भी पढ़िए: India Alliance Meeting: अब सीट शेयरिंग के फॉमूले पर बन जाएगी बात? कांग्रेस ने किया राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन, अशोक गहलोत समेत इन नेताओं को मिली जगह



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read