
सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ
Sonia Gandhi In Jaipur: सोनिया गांधी अब जयपुर में रहेंगी. आज उन्होंने दिल्ली छोड़ी और अपने बेटे राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान आ गईं. बताया जा रहा है कि सोनिया के दिल्ली से जाने की वजह बढ़ता प्रदूषण है. यहां उनकी तबियत कुछ समय पहले खराब हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर्स ने दिल्ली की हवा को सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया था. सोनिया को इसी साल सितंबर में बुखार की वजह से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें जनवरी में भी सांस संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में जबकि, दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है तो सोनिया गांधी आज मंगलवार को राहुल गांधी के साथ जयपुर पहुंची हैं.
दीपावली के दूसरे दिन दिल्ली में AQI 400 पार
दीपावली के दूसरे दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 400 पार चला गया. यह काफी चिंताजनक है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उम्रदराज सोनिया गांधी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जयपुर पहुंच गई हैं. वैसे भी डॉक्टर्स का कहना है कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए दिल्ली का वातावरण सेफ नहीं रह गया है. सोनिया गांधी 2020 की सर्दियों में भी अपने डॉक्टरों की सलाह पर गोवा गई थीं.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से गईं जयपुर
अभी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान आया है, उन्होंने कहा है कि यह राजनीति नहीं निजी यात्रा है, क्योंकि दिल्ली की हवा खराब है. वहीं, सूत्रों की मानें तो डॉक्टर्स ने दिल्ली की जहरीली हुई हवा को सोनिया के लिए खतरनाक बताया था.
— भारत एक्सप्रेस