Bharat Express

सोनिया गांधी दिल्‍ली से दूर, अब जयपुर में रहेंगी; कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल और राहुल भी साथ गए, वजह क्‍या?

Sonia Gandhi Latest News: सोनिया गांधी दिल्ली से आज जयपुर पहुंच गई हैं. वे अपने बेटे राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ गईं. सोनिया को इसी साल सितंबर में बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Sonia Gandhi, Rahul Gandhi

सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ

Sonia Gandhi In Jaipur: सोनिया गांधी अब जयपुर में रहेंगी. आज उन्‍होंने दिल्‍ली छोड़ी और अपने बेटे राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्‍थान आ गईं. बताया जा रहा है कि सोनिया के दिल्‍ली से जाने की वजह बढ़ता प्रदूषण है. यहां उनकी तबियत कुछ समय पहले खराब हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर्स ने दिल्ली की हवा को सोनिया गांधी के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरनाक बताया था. सोनिया को इसी साल सितंबर में बुखार की वजह से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें जनवरी में भी सांस संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में जबकि, दिल्‍ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है तो सोनिया गांधी आज मंगलवार को राहुल गांधी के साथ जयपुर पहुंची हैं.

Rahul And sonia Gandhi

दीपावली के दूसरे दिन दिल्‍ली में AQI 400 पार

दीपावली के दूसरे दिन दिल्‍ली में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स AQI 400 पार चला गया. यह काफी चिंताजनक है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उम्रदराज सोनिया गांधी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जयपुर पहुंच गई हैं. वैसे भी डॉक्टर्स का कहना है कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्‍चों के लिए दिल्‍ली का वातावरण सेफ नहीं रह गया है. सोनिया गांधी 2020 की सर्दियों में भी अपने डॉक्टरों की सलाह पर गोवा गई थीं.

 

यह भी पढ़िए: ‘दिल्ली में 70% बच्चे नेब्युलाइजर पर, 9 सालों में प्रदूषण नियंत्रण पर कोई काम नहीं हुआ’, गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार को घेरा

Sonia Gandhi Mallikarjun Kharge

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से गईं जयपुर

अभी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान आया है, उन्‍होंने कहा है कि यह राजनीति नहीं निजी यात्रा है, क्योंकि दिल्ली की हवा खराब है. वहीं, सूत्रों की मानें तो डॉक्टर्स ने दिल्ली की जहरीली हुई हवा को सोनिया के लिए खतरनाक बताया था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read