Bharat Express

Mann ki Baat: चांद पर पहुंचने की सफलता पर PM मोदी ने सुनाई कविता, बोले- नए भारत की भावना का प्रतीक बना मिशन चंद्रयान

Mann ki baat: पीएम मोदी ने मन की बात के 104वें एपिसोड में कहा कि चंद्रयान की सफलता ने सावन में उत्सव के माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है.

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो फाइल)

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narndra Modi) ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 104वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. पीएम ने कार्यक्रम की शुरूआत यह कह कर की कि, “मुझे याद नहीं कि कभी ऐसा हुआ हो कि सावन महीने में दो बार मन की बात हुआ है. सावन यानी महाशिव का महीना. चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. यह सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा हो, उतना कम है. पीएम ने कहा कि चंद्रयान की सफलता ने सावन में उत्सव के माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि ”मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक बन गया है जो हर परिस्थिति में जीतना चाहता है और हर परिस्थिति में जीतना भी जानता है.” पीएम मोदी ने इस मौके पर चंद्रयान 3 की सफलता पर एक कविता भी सुनाई.

पीएम मोदी ने सुनाई कविता

पीएम ने जो कविता सुनाई, वो इस प्रकार है. “आसमान में सिर उठाकर, घने बादलों को चीरकर, रोशनी का संकल्प लेकर, अभी तो सूरज उगा है… दृढ़ निश्चय के साथ चलकर. हर मुश्किल को पार कर. घोर अंधेरे को मिटाने. अभी तो सूरज उगा है.”  23 अगस्त को भारत ने भारत के चंद्रयान ने यह साबित कर दिया है कि संकल्प के सूरज चांद पर भी उगते हैं. मिशन चंदयान नए भारत के स्प्रिट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है. हर हाल में जीतना जानता भी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ”लाल किले से मैंने कहा था कि हमें महिला नेतृत्व वाले विकास को राष्ट्रीय चरित्र के रूप में मजबूत करना है. जहां महिला शक्ति का सामर्थ्य जुड़ जाता है वहां असंभव संभव हो जाता है.” मिशन चंद्रयान भी नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण है. इस मिशन में कई महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर सीधे तौर पर शामिल थीं.

यह भी पढ़ें-  Chandrayaan-3: इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने ‘प्रज्ञान रोवर’ को लेकर कही बड़ी बात, जानिए क्यों अहम हैं अगले दो सप्ताह

‘सितंबर का महीना भारत की क्षमता का गवाह बनेगा’

पीएम मोदी ने G20 पर बोलते हुए कहा कि, “सितंबर का महीना भारत की क्षमता का गवाह बनने वाला है. भारत जी-20 लीडर्स समिट के लिए पूरी तरह से तैयार है. 40 देशों और कई वैश्विक संगठनों के प्रमुख इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं” यह जी-20 शिखर सम्मेलन के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी होगी. उन्होंने आगे कहा कि “हमारी जी-20 की अध्यक्षता जनता की अध्यक्षता है जिसमें जनता की भागीदारी सबसे आगे है.”

एथलिटों को पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने पदक जीतने वाले एथलीटों को बधाई देते हुए कहा कि, “खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमारे युवा लगातार नई सफलताएं हासिल कर रहे हैं. चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.” मन की बात के अपने 104वें एपिसोड के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में आयोजित विश्व विश्वविद्यालय खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी और उनसे बातचीत की,

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read