मनमोहन सिंह का आज 91वां बर्थ-डे
Manmohan Singh Birthday: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज 91वां जन्मदिन है. इस मौके पर देशभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बर्थ डे विश किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर ट्विटर पर लिखा कि, “पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.”
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी सेवा एवं योगदान को याद किया.
Birthday greetings to former PM Dr. Manmohan Singh Ji. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2022
कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़ने ने ट्विटर पर लिखा कि, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वह राजनीति में सादगी, गरिमा और शालीनता का दुर्लभ उदाहरण हैं. एक सच्चे राजनेता प्रधान मंत्री, जिनके कार्य उनके शब्दों से अधिक बोलते हैं, हम राष्ट्र के लिए उनके जबरदस्त योगदान के लिए हमेशा आभारी हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबी उम्र की कामना करता हूं.”
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी की सत्यनिष्ठा तथा राष्ट्र निर्माण और जनता के आर्थिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता मेरे लिए सदैव प्रेरणा बनी रहेगी. उनके जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं.”
On his birthday, I extend my best wishes to Former Prime Minister, Dr Manmohan Singh ji.
He is a rare example of simplicity, dignity and grace in politics. A true statesman Prime Minister, whose actions spoke more than his words, we are forever grateful for his tremendous…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 26, 2023
यह भी पढ़ें- कनाडा की एजेंसियों के नाक के नीचे खालिस्तानियों का ‘मानव तस्करी’ का खेल
पीएम का पद संभालने से पहले RBI के गवर्नर के तौर पर काम किया
बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 में पंजाब प्रांत के चकवाल जिले हुआ था. अब यह जिला पाकिस्तान में आता है. पूर्व पीएम ने प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले 3 सालों तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के तौर पर काम किया. इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव की सरकार में वित्त मंत्री भी रहे. इस दौरान उनका देश की तरक्की के लिए बहुत बड़ा योगदान है. 1991 में आर्थिक उदारीकरण में उनका बहुत बड़ा हाथ था. उनकी ही वजह से देश में लाइसेंस राज समाप्त हो गया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.